Uncategorized

CM: पूर्व सीएम ऐ राजे के आवास पर बड़ी हलचल, राजस्थान के नए मुख्यमंत्री पर सस्पेंस बरकरार!

– December 10, 2023

राजस्थान के नए मुख्यमंत्री को लेकर आठवें दिन भी सस्पेंस जारी है. इस बीच पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के सिविल लाइन स्थित13 नंबर बंगले पर एक बार फिर विधायकों की हलचल ने राजनीतिक कयास को बढ़ा दिया है ।

Rajasthan New CM: राजस्थान का मुख्यमंत्री कौन होगा, इसको लेकर आठवें दिन भी सस्पेंस बरकरार है. इस बीच पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के सिविल लाइन स्थित13 नंबर बंगले पर एक बार फिर विधायकों की हलचल ने राजनीतिक कयास को बढ़ा दिया है. करीब एक दर्जन विधायक आज पूर्व से वसुंधरा राजे के आवाज पहुंचे. इस दौरान कोटा उत्तर से भाजपा प्रत्याशी रहे प्रहलाद गुंजल ने वसुंधरा राजे को मुख्यमंत्री बनाने की पुरजोर पैरवी की.

ये नेता पहुंचे

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे अपने बेटे और सांसद दुष्यंत सिंह के साथ वापस दिल्ली से जयपुर लौट आई है. वसुंधरा राजे के जयपुर आने के साथ ही एक बार फिर फइर सिविल लाइंस 13 नम्बर बंगले पर हलचल बढ़ गई. वसुंधरा राजे से मिलने नवनिर्वाचित विधायक और बीजेपी नेता पहुंच रहे हैं. जिसमे पूर्व विधायक सिंह भाटी अपने पोते नवनिर्वाचित विधायक अंशुमान सिंह भाटी के साथ पहुंचे, इसके अलावा विधायक अजय सिंह किलक, बहादुर सिंह कोली ,बाबू सिंह राठौड़,अर्जुन लाल गर्ग, संजीव बेनीवाल, कालीचरण सर्राफ ,अर्जुन लाल गर्ग जगत सिंह भी पहुंचे. इसके अलावा पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी और राजपाल शेखावत भी 13 नंबर सिविल लाइंस पहुंचे.सीएम वसुंधरा राजे बने!

कोटा उत्तर से भाजपा प्रत्याशी और भाजपा नेता प्रहलाद गुंजल का बड़ा बयान सामने आया. गुंजल ने कहा कि पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को लेकर पूरा राजस्थान मांग कर रहा है कि उन्हें मुख्यमंत्री बनाया जाए. गुंजल ने कहा कि विधायक दल की बैठकों की तब सभी सवालों के जवाब मिल जाएंगे. मुख्यमंत्री कौन होगा ये अधिकार आला कमान के ऊपर है. विधायक दल की बैठक में हो रही देरी पर गुंजल ने कहा कि विधायक देरी हो रही ये सही है लेकिन कुछ बड़े फैसले में समय लगता है और कांग्रेस जो सवाल उठा रही है उसे ये अधिकार नहीं है , 2018 में उन्होंने कितना जल्दी सीएम बना दिया था, बीजेपी में किस तरह की कोई बगावत नहीं है. 

गुंजल ने कहा कि अनुभवी मुख्यमंत्री बनना ही चाहिए जो राजस्थान को अच्छी तरीके से चला सके. आप भी महसूस कर रहे मैं भी महसूस कर रहा हूं और पूरा राजस्थान महसूस कर रहा है कौन मुख्यमंत्री होना चाहिए , इसके साथ आला कमान को भी इस बात को देखना चाहिए, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ही मुख्यमंत्री बनी चाहिए, पूरे राजस्थान की भी यही मांग है.

पर्यवेक्षक नियुक्त लेकिन बैठक की तारीख से नहीं 

उधर भाजपा के शिर्ष नेतृत्व में विधायक दल की बैठक के लिए केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित तीन सदस्य दल का गठन कर दिया, लेकिन अभी तक विधायक दल की बैठक कब होगी, कब पर्यवेक्षक राजस्थान आएंगे, इसको लेकर कोई स्थिति स्पष्ट नहीं है. पहले बताया जा रहा था कि रविवार को विधायक दल की बैठक हो सकती है, लेकिन पर्यवेक्षकों के नहीं आने से विधायक कल की बैठक नहीं हो सकी. 

बताया जा रहा है कि सोमवार शाम को पर्यवेक्षक जयपुर पहुंचेंगे और मंगलवार को विधायक दल की बैठक बुलाई जा सकती है, हालांकि पार्टी की ओर से अभी भी आधिकारिक कार्यक्रम जारी नहीं किया गया है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button