मोहन यादव को बनाया मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री । संपादकीय कलम से
मध्य प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने बहुत बड़ी जीत हासिल की है । 4 दिसंबर 2023को परिणाम घोषित होने के बाद तमाम तरह की अटकलें लगाई जा रही थी । भाजपा राष्ट्रीय नेतृत्व ने पर्यवेक्षक सरकार गठन के लिए भेजें मध्य प्रदेश में आज । उन्होंने तमाम लोगों से चर्चा की और अंत में सभी लोगों की सहमति से एवं मोदी जी के इशारे पर मध्य प्रदेश भाजपा दल का नेता मोहन यादव को चुन लिया गया है । अब मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री मोहन यादव होंगे ।
दूसरी तरफ शिवराज सिंह जी ने राजभवन जाकर अपना इस्तीफा राजपाल को सौंप दिया है । मध्य प्रदेश में जहां तमाम चौपालों पर कैलाश विजयवर्गीय, नरेंद्र सिंह तोमर और प्रहलाद पटेल के नाम की चर्चाएं गूंज रही थी वह अब समाप्त हो चुकी है । इनका सरकार में क्या दायित्व होगा ,यह तो समय ही बताएगा अभी हाल तो इनका समय ठीक नहीं है ।