अंडा ,मछली,मांस एवं मदरा की दुकानें बिना शासन स्वीकृति के सार्वजनिक स्थानों पर खुले आम चल रही हैं । प्रशासन देखकर भी बेखबर बना ।
अंडा ,मछली,मांस एवं मदरा की दुकानें बिना शासन स्वीकृति के सार्वजनिक स्थानों पर खुले आम चल रही हैं । प्रशासन देखकर भी बेखबर बना ।
बृजेश पाठक द्वारा
शिवपुरी करैरा । आजाद समाचार । प्रदेश के नए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के द्वारा कारभार संभालने के पहले ही दिन खुले में मांस मछली की बिक्री पर रोक लगाने का आदेश दिया है । इसके बाद भी शिवपुरी जिले का नगरीय प्रशासन एवं जिला प्रशासन कार्रवाई करने के लिए उत्साहित नहीं है मुख्यमंत्री के आदेश की सरेआम अवहेलना यदि देखना है तो शिवपुरी जिले के जिला शहर सहित करैरा,नरवर पिछोर,बदरवास, कोलारस एवं पोहरी में देखा जा सकता है । करेरा नगर पंचायत क्षेत्र के जनपद पंचायत कार्यालय के एवं काली माता मंदिर के पास और महुर नदी पल के पास बीएसएनएल टावर कृषि मंडी के नजदीक खुले आम सड़क पर अंडे मांस मछली की बिक्री हो रही है इसकी दुर्गंध से रास्ते में चलना मुश्किल हो रहा है कई बार मौखिक रूप से करेरा एसडीएम से शिकायत भी की लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं की इसी प्रकार वार्ड क्रमांक 13 में मुर्गी पालन से स्थानीय नगर वासी परेशान हैं स्थानीय मोहल्ला वासियों ने एसडीएम को डेड मी पहले करीब 100 लोगों ने एक साथ आकर आवेदन पत्र दिया आज तक उसे मुर्गी पालन को बंद नहीं करवाया गया स्थानीय मोहल्ला वासी मुर्गी पालन की दुर्गंध से बहुत परेशान है छोटे बच्चे तथा वृद्धि बीमारी की जाखड़ में आ चुके हैं । इसी प्रकार नरवर बासी भी मीट, मछली मछली अंडा, के विक्रेताओं से परेशान हैं नगर की मुख्य सड़कों पर खुलेआम दुकान सजे हुए हैं ।
शिवपुरी जिले के अनेक गण नागरिकों ने जिलाधी से मांगती है की तत्काल बिना अनुमति और सार्वजनिक चौराहों रास्तों पर हो रही मीट मांस मद्रा एवं अंडों की बिक्री पर रोक लगाई जाए ।