Uncategorized

बिना मोरम खदान स्वीकृत के, नगरीय निकाय ठेकेदार ने निकाली 1000 ट्रैक्टर ट्राली मोरम । शासन के खाती में नहीं किया ₹1 जमा टैक्स का ।

बिना मोरम खदान स्वीकृत के, नगरीय निकाय ठेकेदार ने निकाली 1000 ट्रैक्टर ट्राली मोरम ।
ओवरलोड बजरी मुरम के ट्रैक्टर ट्राली डंपरों से फोर लाइन सड़क सहित नगर के वार्ड 11 की सड़क उबड खाबड में तब्दील ।
करैरा। आजाद समाचार । करैरा तहसील अंतर्गत कोई भी मुरम की खदान स्वीकृत नहीं है लेकिन मोरम माफिया ठेकेदारों से मिलकर शासन की (जमीनों )भूमि में गहरे गहरे गड्ढे खोदकर पहाड़ पहाड़ियों को खोद कर मुरम का दोहन कर शासन के खजाने में से दिनदहाड़े टांका डाल रहे हैं ।
राजस्व पुलिस एवं मीनिंग अफसर जानकर भी बेजान बने हुए हैं ।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शासकीय या असास किय कामकाज के लिए जो भी मुरम प्राप्त हो रही है वह 1000 से₹1200 प्रति ट्रैक्टर ट्राली मिल रही है और शासन के खजाने में एक रुपए भी टैक्स का नहीं जा रहा है । अन्यथा मीनिंग या राजस्व प्रशासन बताएं की 1 साल में करैरा तहसील अंतर्गत सीमा से मोरम की कितनी राशि शासन को प्राप्त हुई है और कहां से उन्होंने उक्त मुरम को उठाया है ।
दूसरी ओर भारत सरकार द्वारा फोर लाइन सड़क का निर्माण भारी भरकम राशि से करवाया गया इसी प्रकार नगर परिषद द्वारा भी अपनी नगर की सड़कों को डलवाया गया लेकिन इन सड़कों को खराब तहस- ओवरलोड, डंपर, ट्रैक्टर ट्राली मोरम एवं रेत के ओवरलोड वाहनों से हो गया है और आगे भी हो रहा है । वार्ड क्रमांक 11 में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र के सामने से नव निर्मित पानी की टंकी अन्य वाटर सप्लाई हेतु पानी की टांगों का निर्माण किया जा रहा है इनके पुराव हेतु लगभग 700 से लेकर 1000 ट्राली ट्रैक्टर मोरम करैरा तहसील के पटवारी हल्का कुमारपुर, लंगूरी एवं श्योपुरा एवं करैरा पटवारी हल्का की पहाड़ पहाड़ियों को खुद कर तहस-नस कर दिया है प्राकृतिक सुंदरता को चकनाचूर मुरम माफिया ठेकेदारों द्वारा कर दी गई है ।
क्षेत्रीय विधायक श्री रमेश प्रसाद खटीक तथा जिलाधीश महोदय से वार्ड क्रमांक 11 के पहाड़ियों मोहल्ला निवासी एसटीएससी, पिछड़ा वर्ग एवं सामान्य के कई दर्जन लोगों ने एक साथ मांग की है की थाने के पास से मुख्य सड़क पानी की टंकी तक दोबारा बनवा जाए ।क्योंकि इस सड़क पर तीन-तीन से लेकर 2-3 फुट के गहरे गड्ढे हो चुके हैं, जिसमें आदमी रात क्या दिन में नहीं चल पा रहा है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button