धड़ल्ले से बिजली चोरी कर, कम्पनि को लगा रहे चूना , ईमानदार उपभोक्ता परेशान या चोरी करने को विवस *
* बृजेश पाठक द्वारा *
करैरा : आजाद समाचार । शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र में लगभग 40 प्रतिशत से ज्यादा बिजली की चोरी हो रही है।
बिजली चोरी करने के लिए किसी ने मीटर में छेड़छाड़ कर ली है तो कई दूसरे हाथकंडे अपना रहे हैं। करैरा कस्बा में बिजली चोरी के प्रमुख केंद्र-* गुप्तेश्वर मंदिर हरदौल मोहल्ला क्षेत्र, जबरा वाली माता, कृषि मंडी के पीछे । गणेश मंदिर श्मशान घाट, गणेश मंदिर से महुअर पुल सोन चिड़िया ऑफिस के आसपास । थाने के पीछे पहाड़ियां मोहल्ला और हाईवे पर संचालित अमोल पुल से लेकर – दिनारा सिकंदरा बैरियर तक अधिकांश होटल ढावों पर बिजली की चोरी धड़ले से की जा रही है । कंपनी के ईमानदार अफसर कर्मचारी खुद देख ले की एक-एक होटल पर दो-दो सौ सैकड़ा के बल्ब जल रहे हैं । इसी प्रकार समाचार में बताए गए क्षेत्र में 60% घरों में धड़ल्ले से हीटर बिजली के चल रहे हैं । कंपनी के अधिकारी चाहे तो सीआईडी द्वारा बिजली चोरों का पता लगा सकते हैं ।
दूसरी ओर बिजली की खपत बढने के बाद उसकी भरपाई करने बिजली कंपनी ईमानदार उपभोक्ताओं को भारी भरकम राशि के बिल थमा रही है। इससे न केवल शहर के उपभोक्ता परेशान हो रहे हैं, बल्कि विभाग की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं। संदेह है कि बिजली चोरी का पूरा खेल राजनेताओं के संरक्षण में ही खेला जा रहा है और ईमानदार उपभोक्ता परेशान हो रहे हैं। कई लोग धड़ल्ले से बिजली चोरी कर बिजली कंपनी को चूना लगा रहे हैं। इस काम को उपभोक्ता इस तरह से अंजाम दे रहे हैं कि कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों को भनक न लग जाए । इससे बिजली की लगातार खपत बढ़ती जा रही है, चोरी रोकना बिजली कंपनी के सामने बड़ी चुनौती है।