सूखा राहत की राशि हड़प्पने वाला पटवारी हुआ बर्खास्त
सूखा राहत की राशि हड़प्पने वाला पटवारी हुआ बर्खास्त
पोहरी। आजाद समाचार । पोहरी एसडीएम शिवदयाल धाकड़ ने सूखा राहत में आई 0.5 करोड़ की से अधिक राशि का गबन करने वाले पटवारी को टर्मिनेट करने के आदेश कर दिए। पटवारी मणिकांत जैन ने किसानों के लिए आई सूखा राहत राशि में घोटाला कर दिया था। यह फर्जीवाड़ा तब खुला जब महालेखाकार कार्यालय ग्वालियर की ऑडिट में गड़बड़ी पकड़ी गई। ऑडिट रिपोर्ट में गड़बड़ी सामने आने के बाद पटवारी जैन को निलंबित कर दिया गया था। पटवारी मणिकांत जैन पोहरी एसडीएम कार्यालय में 9 साल से बाबू का काम संभाल रहे थे। इस मामले को लेकर पटवारी मणिकांत जैन पर पोहरी थाने में एफआईआर दर्ज भी कराई गई थी,और इस घोटाले की जांच नायब तहसीलदार को सौंपी थी,आज एसडीएम पोहरी शिवदयाल धाडक ने पटवारी मणिकांत जैन को टर्मिनेट करने के आदेश कर दिए है।
87 कृषकों को 60,000/- (साठ हजार रुपये) से अधिक राहत राशि कुल राशि 27,35,920/-(सत्ताईस लाख पैंतीस हजार नो सौ बीस रुपये) में से 12,22,620/-(बारह लाख बाईस हजार छः सौ बीस रुपये) की राशि श्री जैन के स्वयं, पत्नी एवं दोनों बच्चों के बैंक खातों में जमा किये गये है, शेष राशि 15,13,300/- (पंद्रह लाख तेरह हजार तीन सौ रुपये) नवल सिंह, शिशुपाल, रघुवीर, बैजनाथ, मलखान, दौजा, अतर सिंह, अमरूद, अवतार, कमलकांत एवं हक्की कुल 11 व्यक्तियों के खातों में जमा होना पाया गया है।
राशि 22,86,753/- (बाईस लाख छियासी हजार सात सौ तिरेपन रूपये) में से राशि 21,32,753/- (इक्कीस लाख बत्तीस हजार सात सौ तिरेपन रुपये) श्री मणिकांत जैन के खाता क्रमांक 672063037552, पत्नी श्रीमती संगीता के खाता क्रमांक 8025230933, खाता क्रमांक 20463936985 एवं पुत्र गण यश जैन का खाता क्रमांक 20308583620 एवं हर्ष जैन के खाता क्रमांक 917010074182077 तथा कंप्यूटर प्रो. के खाता क्रमांक 1431797916 में राशि 1,54,000/- (एक लाख चौवन हजार रुपये) जमा होना पाया गया है जिसकी जांच में पाया गया कि श्री मणिकांत जैन के बैंक खाते में राशि 2,58,620/-, पत्नी श्रीमती संगीता जैन बैंक खाते में राशि 9,78,628/-, पुत्र यश जैन के खाते में राशि 6,45,171/- तथा हर्ष जैन के खाते में राशि 2,50,334/- इस प्रकार कुल राशि 21,32,753/- रुपये आपके एवं आपके परिवारजनों के खातों में जमा होना पाया गया है।