जिला सीहोर से अपहरण कर बच्चियों को शिवपुरी के रेड लाइट में बेचा , मामला मानव तस्करी का ।पुलिस ने रेड लाइट क्षेत्र में दी दविश. दो बच्चियों व एक आरोपो को उठाया ।
शिवपुरी । हमारे जनप्रतिनिधि या जिले के वरिष्ठ पुलिस प्रशासनिक अधिकारी अपनी वही वही लूटने में मशगूल बने लेकिन सत्यता है । आज भी शिवपुरी शहर में मानव तस्करी के प्रकरण देखने को मिल रहे हैं उदाहरण के तौर पर अभी हाल ही में सूत्रों से पता चला है । शिवपुरी शहर के रेड लाईट एरिया। जहां जिला सीहोर पुलिस ने दविश देकर दो नाबालिग सगी बहनों को • सुरक्षित निकाल कर अपने साथ ले गई। • यह पूरा मामला मानव तस्करी से जुड़ा हुआ शायद है। इस मामले में सीहोर जिला पुलिस ने 12 आरोपीयों को गिरफ्तार ■किया है जिसमें से तीन आरोपी शिवपुरी के बताए जा रहे है।जानकारी के अनुसार सीहोर जिले के बावड़िया थाना क्षेत्र से शाहरूख नाम के एक युवक ने 12 फरवरी को 7 साल की मासूम बच्ची का अपहरण कर लिया था ।
पुलिस ने जब इस मामले में जानकारी जुटाई तो पता चला कि उक्त घटनाक्रम को अंजाम शाहरूख खान ने दिया है।जिसके चलते पुलिस ने इस मामले में 14 फरवरी को आरोपी के मकान को जमींदोज करते हुए उसके परिवार पर आरोपी को गिरफ्तार करने का प्रेशर दिया। उसके बाद पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर जब उससे जानकारी ली तो सामने आया कि उक्त मामले में उसके 12 और साथी है जो मासूम बच्चीयों को अगवा कर उन्हें रेड लाईट एरिया में देह व्यापार के लिए बेच देते है। इसी के चलते इन आरोपीयों ने इन बच्चियों को शिवपुरी के रेड लाईट ऐरिया में बेच दिया था जिसके चलते सीहोर थाना पुलिस ने इन दोनों को सुरक्षित निकाल कर एक अन्य आरोपी को भी शिवपुरी से गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई है ।
इनका कहना हैइस मामले में सीहोर पुलिस आई तो थी। अब वह यहां से किसे ले गई है यह जानकारी हम लेते है उसके बाद ही बता पाएंगे। संजीव मुले
एडीशनल एसपी शिवपुरी इस मामले सीहोर पुलिस आई थी। जिसमे से देह व्यापार में लिप्त महिलाओं को यहां से पकड़कर ले गई टि है। इस मामले में 12 से 13 आरोपी है। जिसमें शिवपुरी जिले की कुछ महिलाएं भी आरोपी है।
विकास यादव
थाना प्रभारी देहात