मध्य प्रदेश में ,घनघोर घटा टोप, घोटाले । शिवपुरी, विजयपुर, शिवनी ,डिंडोरी, श्योपुर और दतिया में अफसरों के काले कारनामे ।
* आजाद समाचार संकेत की विशेष रिपोर्ट *
*क्या वाकई, मध्य प्रदेश, अत्याचार/ व्यभिचार/ बलात्कार/ भ्रष्टाचार/ अवैध रूप से भूमि उत्खनन- कब्जा/ साइबर क्राइम/ हनी ट्रैप/ अनियमितताओं, और चोरी-चपाटी डकैती आदि, अपराधों का अड्डा बन चुका है ??*
हर अपराध के लिए, शासन और प्रशासन के, नीचे से लेकर ऊपर तक के, सभी नुमाइदों पर, क3ठोर दंडात्मक कार्यवाही, फास्ट ट्रैक कोर्ट में तत्काल प्रस्तावित होना चाहिए ।
भोपाल । मध्य प्रदेश में गत सप्ताह , शिवानी विजयपुर और श्यौपुर, शिवपुरी, डिंडोरी, और दतिया आदि जिलों में घनघोर भ्रष्टाचार के मामले सामने आए सिवनी में पदस्थ अदम जाति विभाग के सहायक आयुक्त ने डिंडोरी में रहते आदिवासी बच्चों की छात्रवृतियां के 2.59 करोड रुपए डकारे ,दतिया के भंडार में अतिथि शिक्षकों का मानदेय हड़प लिया । विजयपुर में मनरेगा के एसडीओ ने पंचायत सचिव से तकनीकी स्वीकृति के नाम पर रुपए मांगे, हिरनी की सबसे बड़ी कहानी तो शिवपुरी जिले में रच डाली अन्नदाता किसानों की सूखा राहत की राशि जिला शिवपुरी की तहसील पोहरी में एक मणिकांत जैन नामक पटवारी ने अपने परिवार के खातों में डालकर इतिहास रच दिया ।
शिवपुरी जिला शहर में दो बड़े प्रोजेक्टो में करोड़ों खर्च होने के बाद भी आमजन को नहीं मिला लाभ 2 साल की समय सीमा खत्म हुए । गुजरे 10 साल फिर भी प्रोजेक्ट अधूरे । प्रोजेक्ट की तीन गुना तक बड़ी लागत 2009 में प्रोजेक्ट की लागत 54 करोड़ थी और खर्च अभी तक हो चुके 130 करोड़ फिर भी यह दोनों प्रोजेक्टौ का लाभ जनता को नहीं मिल पा रहा पूर्ण । आप जानते हैं सिंध जल आवर्धन योजना और सीवर प्रोजेक्ट है ।
शिवपुरी जिले का तीसरा प्रोजेक्ट करैरा तहसील में वह भी जल आवर्धन योजना का करैरा नगर परिषद की सड़कें इस प्रोजेक्ट के कारण खुदी हुई जगह-जगह पड़ी है । कई जगह नाले नालियां अपना विकराल रूप धारण किए हुए हैं । जनता बुरी तरह से त्रस्त है ।
* ग्वालियर संभाग के दतिया जिले की तहसील भांडेर में अतिथि शिक्षकों के मानदेय और साला प्रबंधन समिति के खातों में रुपए भेजने के नाम पर भंडार के बीईओ और क्लार्क ने 2.17 करोड रुपए हड़प लिए ,दोनों पर वर्तमान में कैस दर्ज करवाया गया है बीईओ रहे गंगाराम जाटव बा सहायक वर्ग 3 महेंद्र शर्मा ने परिजन रिश्तेदारों, कर्मचारियों के खाते में रुपए ट्रांसफर कर निकाल लिए हैं ।
* डिंडोरी-आदमी जाति कल्याण विभाग में घनघोर घटा टॉप घोटाला *
डिंडोरी। आजाद समाचार ।आदिवासी और दलित बच्चों के डकारें 2.59 करोड रुपए ।
शिवानी में आदिवासी और दलित बच्चों की पढ़ाई पर खर्च के लिए आए 2.59 करोड रुपए आदमी जाति कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त ने डकार लिए । कोरोना कल 2019 से 2021 में जब पूरा देश जान बचाने की जुगत में लगा था , तब डिंडोरी में पदस्थ सहायक आयुक्त अमर सिंह उड़के बच्चों की छात्रवृतियौ में सेंध लग रहे थे । रिकार्ड के आधार पर किसी योग ईमानदार अधिकारी द्वारा जांच करवाई जाए तो उन्होंने बैंक खातों में रुपए ट्रांसफर किया और बच्चों के रुपए पर दिनदहाड़े ढाका डाला वर्तमान में केस दर्ज होने के बाद ,सहायक आयुक्त उड़के फरार हैं पुलिस उनकी तलाश कर रही है ।
लोक आयुक्त ने डिंडोरी कलेक्टर को नोटिस भेजा है इसके बाद डिंडोरी में आदमी जाती कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त डॉ संतोष शुक्ला ने अमर सिंह उड़के पर केस दर्ज कराया है । अमर सिंह आयुक्त आदमी जाति कल्याण विभाग ने अवकाश का आवेदन पत्र दे दिया हालांकि इसे स्वीकार नहीं किया गया है ।
* चंबल संभाग के जिला श्यौपुर की तहसील विजयपुर में एक शिकायती वीडियो वायरल पर हुआ बावल, जनपद पंचायत विजयपुर में पदस्थ मनरेगा के एसडीओ अंकित सक्सेना और गोपालपुर पंचायत के सचिव गजेंद्र धाकड़ का पैसे के लेनदेन का वीडियो वायरल हुआ है । एसडीओ सक्सेना और पंचायत सचिव धाकड़ गाड़ी में बैठे हैं, एसडीओ पंचायत में निर्माण कार्य तकनीकी स्वीकृति दैने के एवज में कमीशन मांग रहे हैं । पंचायत सचिव कह रहे हैं सहाब ₹40000 तो पहले ही दे दिए अब और क्यों ? पंचायत सचिव धाकड़ ने जिला प्रशासन से एसडीओ की शिकायत की है ।
* जिम्मेदार अधिकारी का क्या कहना *
अभी मैं लेनदेन का वह वीडियो नहीं देखा है साक्क्ष के साथ कोई लिखित शिकायत करता है तो जांच कराएंगे कार्रवाई भी करेंगे ।
अतेंद्र सिंह गुर्जर सीईओ जिला पंचायत श्यौपुर