Uncategorized

थाना करैरा पुलिस द्वारा 04 प्लास्टिक की कैनो मे कुल 200 लीटर हाथ भट्टी की वनी कच्ची शराव एवं दो मोटरसाईकिलो कुल कीमती 02 लाख रूपये सहित दो आरोपिया को किया गिरफ्तार

थाना करैरा पुलिस द्वारा 04 प्लास्टिक की कैनो मे कुल 200 लीटर हाथ भट्टी की वनी कच्ची शराव एवं दो मोटरसाईकिलो कुल कीमती 02 लाख रूपये सहित दो आरोपिया को किया गिरफ्तार

करैरा : आजाद समाचार । पुलिस अधीक्षक रघुवंश कुमार सिह के द्वारा जिले मे अवैध मादक पदार्थ जुआ सट्टा, अवैध हथियार, अवैध खनन परिवहन, अवैध शराव की धरपकड अभियान के तहत जीरो टालरेन्स अपनाने के निर्देश दिये गये उक्त निर्देश के पालन मे अति0 पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के निर्देशन एवं एस.डी.ओ.पी. शिवनारायण मुकाती के मार्गदर्शन में दिनांक 27.02.2024 को कस्वा भ्रमण के दौरान शाम को थाना करैरा पुलिस को मुखविर द्वारा सूचना मिली कि हाईवे रोड किनारे कंजर डेरा के पास चार ब्यक्ति दो मोटरसाईकिलो पर चार प्लास्टिक की कैनों को परिवहन कर बिक्री करने के लिये जा रहे है मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु मुखबिर द्वारा बताये स्थान कंजर डेरा के पास पहुंचे तो एक एचएफ डीलक्स मोटरसाईकिल पर दो कैने 50 – 50 लीटर की नीले रंग की टगी दिखी तथा दो कैने 50 – 50 लीटर की जमीन पर एक विना नम्वर की टीव्हीएस मोटरसाईकिल के पास रखी दिखी और चार व्यक्ति मोटरसाईकिलो के पास खडे दिखे जो कैनो को बाँध रहे थे हमराही वल की मदद से दविश दी तो चारो व्यक्ति मौके से भाग गये चारो प्लास्टिक की कैनो के ढक्कनो को खोलकर चैक किया तो चारो कैनो मे 50-50 लीटर हाथ भट्टी की वनी कच्ची शराव भरी पाई मौके पर चारो कैनो मे कुल 200 लीटर कच्ची हाथ भट्टी की वनी शराव कुल कीमती 45000 रूपये एवं एचएफ डीलक्स मोटरसाईकिल क्रमांक MP 33 MV 9809 ब विना नम्वर की टीव्हीएस मोटरसाईकिल कुल कीमती 1,55000 रूपये को जप्त किया गया ,मौके पर उपस्थित गवाहो से भागने वाले चार ब्यक्तियो के नाम पता किया तो 1. सोनू पुत्र मोहनलाल कंजर ,2.रवि पुत्र नारायन सिह कंजर ,3.बलराम पुत्र परमाल सिह कंजर ,4.मूरत पुत्र तखतराम कंजर का होना वताया चारो आरोपियों का कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पाये जाने से अप0 क्र0 147/24 पंजीबद्ध किया गया । आज दिनांक 28.02.24 को आरोपीगण 1. सोनू पुत्र मोहन सिह कंजर उम्र 35 साल 2. मूरत सिह पुत्र तखत सिह कंजर उम्र 40 साल निवासीगण कंजर डेरा के पास हाईवे रोड करैरा को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया ।

बरामद माल– 04 प्लास्टिक की कैनो मे कुल 200 लीटर कच्ची शराव कीमती 45000 रूपये एचएफ डीलक्स मोटरसाईकिल क्रमांक MP 33 MV 9809 ब विना नम्वर की टीव्हीएस मोटरसाईकिल कुल कीमती 1,55000 रूपये कुल कीमती 02 लाख रूपये

इनकी रही भूमिका– थाना प्रभारी निरी.सुरेश शर्मा, उनि उनि केपी शर्मा, प्रआर 669 अभयराज सिह , आर 670 देवश तोमर ,एनआरएस मनमोहन तोमर ,एनआरएस आनंद यादव ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button