करैरा विधानसभा के अनेक ग्रामों में ओलावृष्टि से फासले चौपट , अन्नदाता टेंशन में । अब सरकार का एकमात्र सहारा ।
करैरा विधानसभा के अनेक ग्रामों में ओलावृष्टि से फासले चौपट , अन्नदाता टेंशन में । अब सरकार का एकमात्र सहारा ।
करैरा । आजाद समाचार । आज करैरा विधानसभा क्षेत्र के अनेक ग्रामों में ओलावृष्टि और बे मौसम बारिश से किसानों की फसले चौपट हो चुकी है ।
करैरा तहसील के नगर पंचायत कस्बा करैरा, सहित ग्राम सिलानगर, धुवाई, छिरारी, अमोल,जुझाई, निचरोली, दुमदुमा, टीला,बढौरा,शिल्लारपुर, आदि ग्रामों में 50 से लेकर 100 ग्राम वजन तक का ओला गिरा है । इस कारण से फसल चौपट हो चुकी है । सरसों, गेहूं चना आदि की फसलों में कम से कम कई जगह 70 से 80 प्रतिशत तक का नुकसान हो चुका है हमारे संवाददाता को नीरज यादव निचरोली
खेमराज लोधी, मलखान बघेल, जुझाई, राकेश पूरन, जाटव रामनाथ लोधी, निखिल लोधी राकेश लोधी, बढोरा,हुकुम सिंह नरवरिया सिलारपुर आदि क्षेत्र के तमाम किसानों ने बताया ।
वही शिवपुरी जनपद के लगभग 1 दर्जन गांवो में तेज आंधी बारिश के साथ चने को आकार के तेज स्पीड से चने के आकार के ओले गिरे है। बताया जा रहा है कि शिवपुरी जनपद के ग्राम माला खेडी,मानकपुर,सतेरिया ककरवाया,रायश्री, बडागांव ओर बडौदी,हातोद पंचायत और कोटा पंचायत में 100 प्रतिशत नुकसान हुआ है। नरवर मे तेज बारिश होने की खबर है वही नरवर क्षेत्र में भी ओले गिरने की खबर मिल रही है।