शासन के निर्देश पर पुलिस ने किया आम जन से जनसंवाद ।
। बृजेश पाठक द्वारा
आमजन ने शहर में ऊंची आवाज में बज रहे डीजे और जगह-जगह बिक रही शराब एवं सड़क पर खुली मीट की दुकानों को बंद करने का मुद्दा जोर से पुलिस अधिकारियों के समक्ष रखा ।
एसडीओपी ने डीजे की आवाज व रात्रि में 10:00 बजे के बाद बजने पर सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए।
करैरा, आजाद समाचार । मध्य प्रदेश शासन के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के निर्देशानुसार पुलिस प्रशासन द्वारा आज तहसील करैरा में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर पुलिस और जनप्रतिनिधियों, पत्रकारों, आम जनों ने भाग लिया।
एसडीओपी शिवनारायण मुकाती ने जनसंवाद की आवश्यकता व उद्देश्य को बताते हुए कहा कि आप लोगो को चाहिए कि आपके पड़ोस में कोई व्यक्ति बीमार है तो 108 नंबर लगाकर उसको उपचार हेतु अस्पताल तक पहुंचाए। यह भी बताया कि ऐसे लोगो को सचेत रहने की आवश्यकता है जिनके बच्चे बाहर पढ़ते है, या नौकरी करते है, अक्सर उनके मित्र बनकर घरों पर आते है, परिजनों के साथ अप्रिय घटना घटित कर अपराध करके चले जाते है। अपरिचित व्यक्ति को गेट न खोले, पहले बंद गेट से परिचय ले और कंफर्म करे कि आने वाला व्यक्ति सही है, इस तरह से अपराधो से बचा जा सकता है। हर किराएदार की सूचना थाने में अवश्य दे। किराएदार रखते समय आधार कार्ड, मोबाइल नंबर आदि ले व थाने में सूचना देकर ही किराएदार रखे।
नगर निरीक्षक सुरेश शर्मा ने बताया कि अक्सर लोग घरों को सुना छोड़कर ताला बंद करके बाहर चले जाते है, वापस आने से पहले चोरी हो जाती है, ऐसे लोग पुलिस को सूचना देकर जाए तो हम ऐसे घरों की निगरानी रख सके।
सर्वप्रथम जनसंवाद में बृजेश पाठक संपादक आजाद समाचार ने डीजे के तेज आवाज, विवाह घरों में रात 10 बजे के बाद शोरगुल की शिकायत की। जिसका स्थानीय पत्रकारों ने और नगर के गणमन नागरिकों ने समर्थन किया । दूसरा प्रश्न अवैध दारू के विक्रय पर किया और जन संवाद में बताया शान द्वारा करैरा विधानसभा क्षेत्र में मंत्र 25 दुकान ही शराब की स्वीकृत है लेकिन क्षेत्र में आज 1000 से अधिक स्थान पर खुलेआम बेच रही है इस कारण से क्षेत्र में अपराधों में तेजी आ रही है तथा कई जो नवयुवक बर्बाद हो चुके हैं । अन्य लोगों ने शिकायत करते हुए बताया कि मंडी के सामने, कोर्ट के पास, सहित अनेक जगहों पर अवैध दुकानों से शराब बेची जा रही है। पूर्व जनपद अध्यक्ष और नगर परिषद की अध्यक्ष श्रीमती शारदा रावत के पति रामस्वरूप रावत ने भी पत्रकारों का समर्थन करते हुए कहा कि आज हर ग्राम में अवैध शराब का खुलेआम बिक्री हो रही है इस पर शीघ्र रोक लगाई जाए । नगर में लगे सीसी कैमरों पर भी चर्चा की गई, यदि ये कैमरे चालू रहे तो अपराधो पर नियंत्रण बना रहेगा। सब्जी मंडी व आटो, टमटम के अनियंत्रित खड़े रहने पर भी चर्चा की गई। उप पुलिस अधीक्षक शिव नारायण मुकाती एवं नगर निरीक्षक सुरेश शर्मा ने उक्त बिंदुओं पर कड़ाई से पालन कराने का आश्वासन दिया तथा थाना प्रभारी ने कहा कि महत्वपूर्ण स्थानों पर बीट प्रभारी सहित थाना प्रभारी के नंबर भी लिखवाए जायेंगे तथा मैरिज गार्डन के सूचना पटल पर भी डीजे सहित अन्य नियमो की सूचना लिखवाई जायेगी।