Uncategorized

करैरा विधायक रमेश प्रसाद खटीक ने किया ओलावृष्टि प्रभावित क्षेत्र का दौरा,

प्रशासन को दिए नुकसान की रिपोर्ट शीघ्र बनाने के निर्देश

करैरा । आजाद समाचार । गत शनिवार को बारिश और ओलावृष्टि के कारण नष्ट हुई क्षेत्र के किसानों की फसल का स्थानीय विधायक रमेश प्रसाद खटीक ने रविवार को मुआयना किया । उन्होंने गांवों का दौरा कर किसानों को सरकार से मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है ।उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि वे किसानों की नष्ट हुई फसल की अच्छे से सर्व करें, जिससे उन्हें सरकार से उचित मुआवजा मिल सके ।

मालूम हो कि क्षेत्र में शनिवार दोपहर से देर रात हुई ओलावृष्टि व बरसात से किसानों की हजारों एकड़ गेंहू एवं सरसों की फसल बूरी तरह से नष्ट हो गई । रविवार को स्थानीय विधायक रमेश प्रसाद खटीक ने गांव हाजीनगर लंगुरी ,वनगांव ,खैराघाट ,डुमघना ,चिन्नोंद,, श्योपुरा मुंगावली ,कारोढा ,मछावली ,वघेदरी ,वमरौली, टोरिया खुर्द चिल्ली टकटकी सेमरा उरबाह खिरिया पुनावली काली पहाड़ी ,बरकुआ ,खडपुरा ,रामनगर, कुमरौआ वघरौदा सलैया डामरौन कुचलौन चौसीजा डामरौन खुर्द खिरिया जागीर अम्बारी चंदावरा बहादुरपुर चौंका खोहा टोडा करैरा निचरौली, टीला ,दवरा ,अलावा अन्य गावों का दौरा किया और किसानों की नष्ट हुई फसल का जायजा लिया विधायक ने किसानों को आश्वासन दिया कि सरकार ओलावृष्टि व बरसात से नष्ट हुई किसानों की फसल का उचित मुआवजा देगी उन्होंने मुख्यमंत्री को किसानों की नष्ट हुई फसल की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि सरकार हमेशा किसानों की हितैषी रही है। किसानों को इस नुकसान का पूरा मुआवजा मिलेगा। बीजेपी सरकार में किसान कभी भी दुखी नहीं रहेगा इस मौके पर विधायक के साथ करैरा एसडीएम अजय शर्मा नायब तहसीलदार दुर्गापाल सिंह जनपद सीईओ ब्रह्मानंद गुप्ता Ri विनोद सोनी पटवारी भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष नफीस खान धर्मेंद्र शर्मा पूर्व जनपद अध्यक्ष मुकेश खटीक किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष पवन लोधी सुरेश तिवारी मंगल यादव के अलावा गांवों के पंच-सरपंच व अन्य ग्रामीण किसान उपस्थित थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button