प्रधानमंत्री जी एवं मुख्यमंत्री जी से की , आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने स्थाई शासकीय कर्मचारी घोषित करने की मांग ।
* बृजेश पाठक जिला अधिमान्य वरिष्ठ पत्रकार *
शिवपुरी । शिवपुरी जिला आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायका संघ (संबंध भारतीय मजदूर unionमध्य प्रदेश) की अध्यक्ष श्रीमती साधना पाठक ने संघ की ओर से प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री जी को एक प्रार्थना पत्र लिखकर मांग की है ,कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहाय का बहनों को सरकारी तृतीय श्रेणी कर्मचारी बनाया जाए ।
आगे बताया की हमारी योग्यता भी अन्य तृतीय श्रेणी कर्मचारीयों के बराबर है,, हम कार्य भी अन्य कर्मचारियों के समान ही करते हैं । प्रार्थना पत्र के तीसरे कॉलम में उन्होंने लिखा है । की मध्य प्रदेश की सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बहने भारत सरकार एवं राज्य सरकार के नियमों का पालन करते हुए । शासन की योजनाओं को विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में हितग्राहियों तक पहुंचते हैं । जिसका परिणाम स्वरूप आज मध्य प्रदेश में गत 20 वर्षों से सरकार है ।
दूसरी और बताया की मध्य प्रदेश में लगभग ढाई लाख, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका बहने कार्यरत हैं। एक कार्यकर्ता बहन के परिवार में कम से कम 5 से 7 वोटर हैं । हम कहीं ना कहीं सरकार बनाने में सहयोग करते हैं और काम के बदले अपनी वेतन लेते हैं । लेकिन यह जो वेतन मानदेय है , वह महंगाई की दृष्टि से बहुत ही कम है । इस कारण से हम अन्य कर्मचारीयों के समान अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा नहीं दे पा रहे हैं और ना ही परिवार का सही तरीके से भरण पोषण कर पा रही है । माननीय प्रधानमंत्री जी और मुख्यमंत्री जी हमारी,समस्या को ध्यान में रखते हुए । हमें शीघ्र स्थाई शासकीय कर्मचारी ( घोषित) बनाने का मार्ग प्रशस्त किया जाए । हम सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका बहने आपके मोदी (परिवार) सरकार का एक अंग है ।