विधायक ने एसडीएम को दिए निर्देश, हितग्राहियों का कार्य न करने वाले पटवारी को हटाने के
करैरा विधायक से क्षेत्र की बिगड़ैल व्यवस्था पर की पत्रकारों ने चर्चा ।
विधायक ने एसडीएम को दिए निर्देश हितग्राहियों का कार्य न करने वाले पटवारी को हटाने के ।
* बृजेश पाठक जिला अधिमान्य वरिष्ठ पत्रकार *
करैरा । आजाद समाचार । गत सप्ताह करैरा नगर के हृदय स्थल पुलिस चौकी प्रांगण में आयोजित प्रधानमंत्री की जन मन की बात कार्यक्रम संपन्न होने के बाद करैरा विश्रामगृह पर विधायक रमेश प्रसाद खटीक से आजाद समाचार संकेत के प्रधान संपादक की विशेष चर्चा हुई ।
बृजेश पाठक संपादक आजाद समाचार ने करैरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम जुझाई -सिलारपुर जंगल में मृत पड़े गोवंश के लगभग 150 सबों के संबंध में विधायक जी से एक प्रश्न पूछा कि इतनी बड़ी तादात में गोवंश के मरने का क्या कारण है । मृत गोवंश का क्या हुआ और क्षेत्र में जीवित गोवंश के लिए हमारी क्या प्लानिंग है ।
उत्तर- विधायक रमेश प्रसाद खटीक जी कहते हैं की पाठक जी मुझे आज तक मालूम नहीं था कि मेरे क्षेत्र में इतनी बड़ी संख्या में गोवंश मरा पड़ा है। कुछ ही समय पहले मैंने अपने कार्यकर्ताओं से पूछा कि मैं कहां था जो मुझे जानकारी आप लोगों ने नहीं दी । जानकारी में मुझे ज्ञात हुआ मैं पार्टी के कार्य से अधिवेशन में था । गोवंश का इतनी बड़ी संख्या में मरना बहुत ही दुखित और गंभीर हृदय विधायक घटना है ।
प्रश्न -मृत गोवंश के संबंध में प्रशासन के बयान अलग-अलग हैं ! क्या प्रशासन वास्तविक मृत गोवंश की संख्या बताना नहीं चाहता ?
उत्तर-मुझे मालूम नहीं था कि आप लोग मुझे से आज वार्ता करेंगे। नहीं तो मैं संबंधित अधिकारी कर्मचारियों को बुला लेता समक्ष में ।
प्रश्न-प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी सरकार की जनहीतेसी योजनाओं को हितग्राहियों तक नहीं पहुंचा रहे हैं, आपके कहने के उपरांत पटवारी लोग कार्य नहीं कर रहे हितग्राहियों का ।
उत्तर-जो कर्मचारी शासन के कार्य नहीं करेगा उस पर कार्यवाही अवश्य होगी । अपने ग्राम कुरोल की महिला अनीता प्रजापति का नाम बताया है यह महिला ने मुझे विकास यात्रा के दौरान भी आवेदन पत्र दिया था । इसके बाद तत्काल विधायक जी ने एसडीओ राजस्व अजय शर्मा को फोन पर पटवारी की जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए ।
एक अन्य प्रश्न के उत्तर मे तत्काल कार्रवाई करते हुए करैरा बी एम ओ और जिला चिकित्सा अधिकारी से विधायक जी ने चर्चा की और कहा शीघ्र करैरा अस्पताल में एक महिला डॉक्टर की पद स्थापना की जाए । इस पर उपस्थित जन समुदाय ने विधायक जी की भूर -भूर प्रशंसा की ।