PM मोदी ने किया सम्मानित, शिवपुरी की किशोरी रावत को, MP की इकलौती लखपति दीदी , बनी किशोरी ।
शिवपुरी। आजाद समाचार । शिवपुरी जिले के लिए अच्छी खबर यह है कि नौहरी कलां गांव की किशोरी रावत लखपति क्लब में शामिल होकर भारत के पीएम नरेन्द्र मोदी के हाथों सम्मानित हुई है। किशोरी रावत मध्यप्रदेश से राष्ट्रीय स्तर पर पुरूष्कृत होने बाली एकमात्र महिला भी बन गई है।
जानकारी के अनुसार शिवपुरी जिले के नौहरीकलां गांव की किशोरी रावत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में आयोजित सशक्त नारी विकसित भारत कार्यक्रम में सम्मानित किया है। लखपति दीदी के क्लब में शामिल हुईं शिवपुरी की किशोरी रावत मध्य प्रदेश ग्रामीण आजीविका समूह से जुड़कर अपनी आय बढ़ा चुकी हैं। पूर्व में वह एक घरेलू महिला थीं और उनकी आय बिल्कुल कम थीं, लेकिन समूह से जुड़ीं तो अब उनकी कमाई हर महीने 50 से 60 हजार रुपए हो रही है। समूह से जुड़ने के बाद किशोरी रावत सिलाई केंद्र, खेती किसानी और सत्तू बनाने का काम अपनी महिला समूह के माध्यम से करती हैं। आज वह लखपति क्लब में शामिल हो गई हैं, जिन्हें पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों सम्मान पत्र मिला।
किशोरी रावत की हर माह की कमाई 50 से 60 हजार
मीडिया से बातचीत करते हुए शिवपुरी के नौहरीकलां की किशोरी रावत ने बताया कि जब प्रधानमंत्री ने उन्हें सम्मान पत्र दिया तो प्रधानमंत्री मोदी ने उनसे सीधा संवाद किया। उन्होंने पूछा कि आप क्या काम करती हो और किस तरह से अपनी आय बढ़ाई है? किशोरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताया कि वह हर महीने 50 से 60 हजार रुपए कमा लेती हैं। समूह से जुड़ने से पहले उनकी आय बिल्कुल भी नहीं थी, लेकिन समूह से जुड़ीं तो उनकी आय बढ़ी।
अब वह सिलाई सेंटर चला रही हैं, जिसमें 10 महिलाओं को रोजगार दिया हुआ है। इसके अलावा खेती किसानी का काम करती हैं। खेती किसानी के काम के लिए समूह से मदद ली है। वहीं दूसरी ओर सत्तू बनाने का काम भी करती हैं। वह हर महीने 1 से 2 क्विंटल सत्तू बनाकर बेच रही हैं। इससे उनकी आय बढ़ गई है। उन्होंने समूह की अन्य महिलाओं को भी संदेश दिया कि वह भी मेहनत करें और समूह से जुड़कर के अपनी आय बढ़ाएं।