लोकसभा समर 2024 का बिगुल बजा * 19 अप्रैल से प्रारंभ होकर 1 जून तक चलेगा मतदान *
सात चरणों में होंगे चुनाव 4 जून को आएगा, परिणाम। मध्य प्रदेश में 4 चरणों में होंगे लोकसभा के चुनाव
• 19 अप्रैल को 6 सीटों पर, 26 अप्रैल को 7 सीटों पर, 7 मई को 8 सीटों पर और 13 मई को 8 सीटों पर मतदान होगा ।
• ग्वालियर, मुरैना, भिण्ड, गुना में 7 मई को तीसरे चरण का चुनाव होगा।
बृजेश पाठक संपादक आज़ाद समाचार संकेत
नई दिल्ली //भोपाल : केंद्रीय निर्वाचन आयुक्त ने आखिर कर 2024 के महा समर का बिगुल फूंक दिया है । 18 बी लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। चुनाव की घोषणा के साथ ही देश के साथ-साथ प्रदेश में भी आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। भारत में लोकसभा की सभी 543 सीटों के लिए सात चरणों में चुनाव होंगे । सात चरणों में होंगे चुनाव 4 जून को आएंगे नतीजे, इस चुनावी महासमर में 97 करोड़ मतदाता हिस्सा लेंगे जिसमें से 49.7 करोड़ पुरुष मतदाता 47. 01 करोड़ महिला मतदाता और करीब 48000 ट्रांसजेंडर हैं आईने में 21 करोड़ से अधिक युवा मतदाता भी शामिल है जिसमें से 1.8 करोड़ युवा मतदाता पहली बार मतदान में हिस्सा लेंगे मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने सहयोगी चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू की मौजूदगी में शनिवार को इस चुनावी महासागर का ऐलान किया है । साथी उन्होंने मतदाताओं से चुनाव में बढ़कर हिस्सा लेने की भी अपील की लोकसभा व चार राज्यों के विधानसभा चुनाव के साथी 13 राज्यों की विधानसभा की खाली 26 सीटों के लिए यूपी चुनाव होगा । वही मणिपुर की एक सीट के लिए दो चरणों में मतदान होगा । उत्तर प्रदेश में सभी सात चरणों में होंगे मतदान । तो मध्य प्रदेश में मात्र चार चरणों में होगा मतदान ।
** मध्यप्रदेश में चुनाव 4 चरणों में होगा **
जानिए कब-कब होगी वोटिंग
सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा में पहले चरण में मतदान। टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद, बैतूल में दूसरे चरण में वोट डाले जाएंगे। मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, राजगढ़ में तीसरे चरण में 07 मई को मतदान होगा। देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन, खंडवा में चौथे चरण में 13 मई को मतदान होगा। देश में कुल सात चरणों में मतदान होगा। मप्र में पहले चरण के ही मतदान की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी इसके लिए 20 मार्च को अधिसूचना जारी होगी और 30 मार्च तक नाम वापस लिए जा सकेंगे 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान होगा प्रदेश में कुल चार चरणों में मतदान होगा 19 अप्रैल को 6 सीटों पर 26 अप्रैल को 7 सीटों पर और 7 में को 8 सीटों पर और 13 में को 8 सीट पर मतदान होगा यहां पर यह बतादे कि वर्ष 2019 में हुए पिछले लोकसभा चुनाव में भी प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों पर चार चरणों में मतदान हुआ था ।
* मध्य प्रदेश 29 सीट लोकसभा चुनाव 2024 *
प्रदेश में इस बार पांच करोड़ 64 लाख 15 हजार 310 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव की तुलना में देखें तो प्रदेश में लगभग 50 लाख मतदाता बढ़े हैं। पिछले साल नवंबर में हुए विधानसभा चुनाव के वक्त प्रदेश में 5 करोड़ 60 लाख मतदाता थे।
* भाजपा ने सभी सीटों पर प्रत्याशी घोषित, काँग्रेस पिछड़ी *
लोकसभा चुनाव के ऐलान से पहले भाजपा ने सभी 29 सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। पार्टी ने 15 सीटों पर पिछली बार विजयी रहे प्रत्याशियों को फिर मौका दिया है, वहीं 14 सीटों पर नए चेहरे उतारे हैं। वहीं कांग्रेस अब तक सिर्फ 10 सीटों पर अपने उम्मीदवार तय कर पाई है। उसने तीन विधायकों को भी लोकसभा चुनाव के मैदान में उतारा है। भिंड से फूल सिंह बरैया, सतना सिद्धार्थ कुशवाहा और मंडला से ओमकार सिंह मरकाम चुनाव लड़ेंगे। एक सीट कांग्रेस ने सहयोगी दल सपा के लिए छोड़ी है। यानी 18 सीटों पर उसे अपने उम्मीदवार घोषित करना बाकी है।
* उत्तर प्रदेश के सभी 7 चरणों में होंगे मतदान, शुरूआत पश्चिम से लोकसभा की सबसे अधिक 80 सीटें वाले उत्तर प्रदेश में सातों चरणों में मतदान होंगे। इसकी शुरुआत पश्चिम से होगी। 5वें चरण में जालौन, हमीरपुर, बाँदा और ललितपुर-झाँसी में 20 मई को होगी वोटिंग होंगी। पहले चरण में प्रदेश की आठ सीटों पर मतदान होगा, जबकि दूसर ■ चरण में आठ, तीसरे चरण में दस, चौथे चरण में 13, पांचवें चरण में – 14, छठवें चरण में 14 और सातवें चरण में 13 सीटों पर मतदान होंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी में सातवें चरण में मतदान होगा।
मुख्य चुनाव आयुक्त ने इस दौरान निष्पक्ष चुनावों से जानकारी दी और बताया कि उनके सामने फिलहाल चार बड़ी चुनौतियां है, जिसमें पहला बाहुबल से निपटना, दूसरा चुनाव में धन के इस्तेमाल को रोकना, तीसरी फेंक व झूठी सूचनाओं से निपटाना और चौथा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने
वालों से सख्ती से निपटाना शामिल है। आयोग ने इन चारों चुनौतियों से निपटने के लिए नए-नए तरीकों और तकनीक की मदद ले रहा है। चुनाव में आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों या बाहुबलियों से निपटने के लिए
सभी जिलों के डीएम और एसपी को सख्त निर्देश दिए गए है। साथ ही प्रत्येक जिले में इस पर नजर रखने के लिए एक कंट्रोल रूम में स्थापित करने के लिए भी कहा गया है, जो 24 घंटे ऐसी सभी गतिविधियों पर
नजर रखेंगे।
वहीं चुनाव में बांटे जाने वाले धन, शराब उपहारों से निपटने के लिए प्रत्येक जिलों में आइटी, सेल्स टैक्स सहित दूसरी एजेंसियों की टीमें भी तैनात
करने के लिए कहा गया है।
इन्हें संयुक्त रूप से काम करने के लिए कहा गया है।इसके साथ ही फेंक व झूठी सूचनाओं से निपटने की भी सख्त तैयारी की गई है।
आयोग ने अब ऐसी सभी सूचनाओं को सार्वजनिक करने का भी फैसला लिया है। दिल्ली में सभी सात सीटों के लिए 25 में को होंगे ।मतदान निर्वाचन आयोग की ओर से घोषित किए गए चुनाव कार्यक्रम के तहत दिल्ली की सभी सातों सीटों के लिए छठवें चरण में मतदान होगा । इस दौरान नामांकन की शुरुआत 29 अप्रैल से होगी ।जबकि नामांकन की अंतिम तिथि 6 मई को होगी ।वहीं मतदान 25 में को होगा ।