Uncategorized

मध्य प्रदेश की 6 सीटों पर 19 अप्रैल को होगा मतदान ।

    कांग्रेस को उम्मीदवारों 6 टोटा :- गुना ,ग्वालियर विदिशा, जबलपुर,इंदौर ,भोपाल, सहित कई लोकसभा क्षेत्रों के उम्मीदवारों की तलाश ।

                पारस पाठक द्वारा

भोपाल (आजाद समाचार)। लोकसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान हो चुका है। बीजेपी ने जहां सभी 29 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है, वहीं कांग्रेस दस सीटों पर ही नामों का ऐलान कर सकी है, जबकि पहले चरण के मतदान में महज एक महीने का ही शेष समय है। 19 अप्रैल को मप्र की छह सीटों पर मतदान होगा।

इनमें मंडला, सीधी, शहडोल, छिंदवाड़ा, जबलपुर और बालाघाट सीट शामिल हैं। कांग्रेस इनमें से सिर्फ तीन सीटों मंडला, सीधी और छिंदवाड़ा में ही उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर सकी है। 19 मार्च को दिल्ली में कांग्रेस की केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी। इस में एमपी की बाकी बची 18 सीटों पर नाम फायनल होने के आसार मंगलवार को कांग्रेस मुख्यालय में होने वाली बैठक में एमपी कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी, प्रदेश प्रभारी भंवर जितेन्द्र सिंह, स्क्रीनिंग कमेटी की अध्यक्ष रजनी पाटिल, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार व सीईसी मेंबर ओमकार सिंह मरकाम शामिल होंगे।

* विधायकों पर दांव लगाएगी कांग्रेस ,पार्टी सूत्रों की मानें तो कांग्रेस *

    ने कई सीटों पर मौजूदा विधायकों को लड़ाने की रणनीति बनाई है। बची हुई में से छह पर विधायकों प्रत्याशी बनाया जा सकता है। इनमें मुरैना से जौरा विधायक पंकज उपाध्याय, विदिशा से सिलवानी विधायक देवेन्द्र पटेल, जबलपुर से लखन घनघोरिया, शहडोल से पुष्पराजगढ़ विधायक फुंदेलाल मार्को, उज्जैन से महेश परमार और मंदसौर से विधायक विपिन जैन को उतारा जा सकता है।

इन सीटों पर फिर हो रहा मंथन : राजगढ़ से प्रियव्रत सिंह का नाम स्क्रीनिंग कमेटी की दूसरी बैठक में फाइनल कर लिया था, लेकिन बाद में इसे होल्ड कर दिया गया। अब यहां से रामचंद्र दांगी के नाम पर सहमति बनाई जा रही है। रतलाम से कांतिलाल भूरिया का नाम सबसै आगे चल रहा था, अब यहां से हर्ष विजय गेहलोत के नाम पर चर्चा चल रही है। गुना पर पेंच बरकरार है। यहां से अरुण यादव का नाम चर्चा में था, लेकिन अब जयवर्द्धन सिंह और केपी सिंह के नाम की चर्चा है। यादव को खंडवा से उतार सकते हैं। इसी तरह ग्वालियर से पूर्व विधायक रामसेवक गुर्जर, प्रवीण पाठक व मुरैना से परसराम मुद्गल, पूर्व विधायक सत्यपाल सिंह सिकरवार और विधायक पंकज उपाध्याय के बीच टिकट का फैसला होना है। भोपाल सीट से जीपी माली और अरुण श्रीवास्तव के बीच टिकट का फैसला होना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button