होली का त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से हर्षोल्लास के साथ मनाई जाए।
शिवपुरी, । आजाद समाचार । होली का त्योहार हर्षोल्लास और सद्भावना पूर्ण तरीके से मनाए जाए इस संबंध में पुलिस प्रशासन द्वारा शांति समिति की बैठक पिछोर जनपद पंचायत कार्यालय के सभागार में की गई।
बैठक में पिछोर एसडीओपी प्रशांत शर्मा, थाना प्रभारी रत्नेश सिंह यादव, नगर परिषद सीएमओ आनंद शर्मा सहित समिति के सदस्यगण उपस्थित रहे।
बैठक में एसडीओपी प्रशांत शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी कई त्योहार जैसे होली, ईद उल फितर जैसे त्योहार आ रहे है। उन सभी त्यौहारों हम लोगों को एक दूसरे के प्रति भाईचारे की भावना के साथ शांतिपूर्ण ढंग से मनाए। होली पर लोग नशा जैसी वस्तुएं से दूर रहे, जिससे क्षेत्र में शांति का माहौल रहे, वैसे पिछोर में सदैव सभी कार्यक्रम तथा त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होते हैं। यहां सामाजिक सौहार्द उत्तम है।
उन्होने सभी से अपील की है। त्योहारों को प्रेम तथा भाईचारे के साथ मनाएं। वर्तमान में चुनाव आचार संहिता लागू है। लोगों को इस पर विशेष ध्यान रखना है। कोई भी कार्य करे प्रशासन की अनुमति जरूर ले। साथ ही सोशल मीडिया पर भी कोई गलत पोस्ट न डाले। शासन की किसी भी संपत्ति पर पोस्टर बैनर या झंडा बगैर अनुमति के न लगाए जाए। चुनाव आचार संहिता का पूर्ण रूप से पालन करें। यदि नगर में कोई समस्या होती है तो आप लोग हमे सूचना दें। होली पर पानी आदि की व्यवस्था पर्याप्त रहेगी। इसके साथ-साथ शांति समिति के सदस्य, विभागीय अधिकारियों तथा पत्रकारगणों ने भी अपने अपने विचार रखे।