Uncategorized

पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम सतर्क होकर काम करें 


निर्वाचन के लिए आयोग द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करें 

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बैठक में दिए निर्देश 

शिवपुरी । लोकसभा निर्वाचन 2024 की आचार संहिता प्रभावशील है। तीसरे चरण में जिले में मतदान होगा। अभी चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन हो। पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम सतर्क होकर काम करें। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रवींद्र कुमार चौधरी ने शुक्रवार की शाम को आयोजित बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। 

पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों की संयुक्त बैठक आयोजित की गई, जिसमें पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़, समस्त एसडीएम, तहसीलदार और एसडीओपी उपस्थित रहे।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रवींद्र कुमार चौधरी ने कहा कि आचार संहिता की प्राप्त शिकायत पर तत्काल कार्रवाई की जाए। सेक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी अपने क्षेत्र का नियमित भ्रमण करें। निर्वाचन की व्यवस्थाओं को लेकर सभी कार्यवाहियां सुनिश्चित होना चाहिए। जिले में सभी प्रतिबंधात्मक कार्यवाहियां प्रभावी रूप से की जाए। शस्त्र लाइसेंस जमा कराए जाएं। जिला बदर एवं एनएसए के प्रकरण में अपराधी पर दर्ज प्रकरणों की जांच करें। इसके अलावा अभी होली और ईद का त्यौहार है। त्यौहार में शांति एवं कानून व्यवस्था बनी रहे, यह भी ध्यान रखें। निर्वाचन के दौरान विभिन्न सभा जुलूस आदि के लिए अनुमतियां ली जाती हैं। सभी एसडीम इस पर ध्यान दें और यह ध्यान रखा जाए की आयोग के निर्देशानुसार ही सभी को काम करना है। एसएसटी और एफएसटी टीम द्वारा की जाने वाली कार्यवाहियों के दौरान भी सभी का व्यवहार आमजन के साथ सहज होना चाहिए। अभी गर्मी का समय है, इसलिए अपने-अपने क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था पर भी ध्यान दें। शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न हों यही उद्देश्य है इसलिए प्रशासन और पुलिस की टीम में आपसी समन्वय हो।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
  • 6yy
Back to top button