मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने राजगढ़ से पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सहित 12 प्रत्याशियों के नाम कि घोषणा अभी भी प्रदेश की 6 सेट होल्ड पर ।
बृजेश पाठक जिला अधिमान्य वरिष्ठ पत्रकार शिवपुरी ।
मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव का नगाड़ा चारों ओर बज रहा है भाजपा ने अपने सभी 29 प्रत्याशियों की घोषणा 20 दिन पहले कर दी है। उनके प्रत्याशियों ने अपने लोकसभा क्षेत्र का भ्रमण एक बार कर लिया है । वही कांग्रेस ने उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी कर . इनमें से 12 नाम एमपी से हैं । राजगढ़ से दिग्विजय सिंह को टिकट दिया गया है, तो वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया को रतलाम सीट से प्रत्याशी बनाया गया है. इसके साथ ही एमपी में अभी कांग्रेस ने कुल 22 सीट पर उम्मीदवार मैदान में उतार दिए हैं. गुना और विदिशा समेत 6 लोकसभा सीट फिलहाल होल्ड पर हैं । सूत्रों की मने तो गुना लोकसभा संसदीय क्षेत्र से से कांग्रेस किसी यादव या रघुवंशी को लोकसभा प्रत्याशी घोषित करने जा रही है। वहीं ग्वालियर की सीट से कांग्रेस सतीश सिकरवार, प्रवीण पाठक, लाखन सिंह बघेल और पूर्व सांसद गुर्जर के नाम पर भी कार्यकर्ताओं से लेकर कांग्रेस वरिष्ठ पदाधिकारी और मतदाताओं तक मंथन में लगी हुई है ।
एमपी से किसे मिला टिकट:–
- सागर: गुड्डू राजा बुंदेला
- रीवा: नीलम मिश्रा
- शहडोल: फुन्देलाल मार्को
- जबलपुर: दिनेश यादव
- बालाघाट: सम्राट सारस्वत
- होशंगाबाद: संजय शर्मा
- भोपाल: अरुण श्रीवास्तव
- राजगढ़: दिग्विजय सिंह
- उज्जैन: महेश परमार
- मंदसौर: दिलीप सिंह गुर्जर
- रतलाम: कांतिलाल भूरिया
- इंदौर: अक्षय कांति बम
राजगढ़ से दिग्विजय सिंह को टिकट