सहज मिल रहा गांजा , चरस ,अफीम,ड्रग्स, स्मैक नशे में डूबा युवा ।
,
बृजेश पाठक जिला अधिमान्य वरिष्ठ पत्रकार
। * आजाद समाचार संकेत *
” शराब माफिया आबकारी विभाग से मिलकर खोले कमीशन की प्रत्येक ग्राम में दुकान, पुलिस प्रशासन देखकर बन रहा अनजान । इसी कारण होते ग्रामों में झगड़ा व चोरियां।”
करैरा । जनपद पंचायत क्षेत्र के अमोला एवं दिनारा थाना एरिया के अनेक ढाबा होटलों पर अवैध देशी एवं विदेशी मदिरा के अलावा गाजा, चरस, अफीम एवं स्मैक, आदि जैसे अनेक नशे के पदार्थ पान और चाय की गुमटियों तक पर स्मैक की सहज उपलब्धता के बीच नशे में उड़ान भर रहे है।
बड़े कारोबारियों तक पुलिस आज तक हाथ नहीं डाल पाई है , अलबत्ता छुटपुट चंद ग्राम स्मैक पुड़िया के साथ इसके यूजर्स जरुर पकड़ कर पुलिस थाना प्रभारी ने लंबे चौड़े प्रेस नोट विज्ञप्तियां छबाकर, अपनी पीठ थपथपाली है। वर्तमान में जनपद पंचायत करैरा की प्रत्येक ग्राम ,मजरा , मैं अवैध देसी मदरा एवं विदेशी अंग्रेजी शराब खूब बिक रही है । थाना प्रभारी मात्र उसी को पकड़ते हैं जो इनको सेवा शुल्क प्रदान नहीं करता यदि ऐसा नहीं तो फिर क्यों प्रत्येक ग्राम में अवैध शराब बिक रही है ।
- शराब माफिया आबकारी विभाग से मिलकर खोले कमीशन की प्रत्येक ग्राम में दुकानें, पुलिस प्रशासन देखकर बन रहा अनजान । इसी कारण होते ग्रामों में झगड़े व चोरियां *
यहां यह बताना आवश्यक है कि झांसी उत्तर प्रदेश, गुना मध्य प्रदेश, राजस्थान आदि क्षेत्रों से बड़े पैमाने पर चरस और स्मैक तथा विदेशी (अंग्रेजी शराब ) मदिरा की तस्करी की जा रही है। यहां अमोला थाना क्षेत्र के नजदीक एन एच फोर लाइन पर स्थित सलैया,नया अमोला, शिलानगर, सिरसौद, और दिनारा थाना क्षेत्र के ग्राम दिनारा, सिकंदरा आरटीओ वैरियल के पास फोर लाइन पर संचालित अनेक होटलों घर देसी एवं विदेशी अंग्रेजी मदरा शराब के अलावा चरस, अफीम, स्मैक के वित्तीय केंद्र बने हुए हैं ।
ऐसा नहीं है कि करैरा पुलिस अनु विभाग के अंतर्गत ड्रग्स के सप्लायर्स पर पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई हो, बल्कि समय समय पर इनकी धरपकड़ होती रही है, लेकिन इस धरपकड़ की तुलना में यहां हो रहा यह कारोबार बेहद व्यापक है। युवा पीढ़ी जबरदस्त ढंग से इसकी जकड़ में आ चुकी है।
दूसरी ओर प्रशासन की आक्रमान्यता के चलते शिवपुरी जिले का दूसरा डाबर पूरा बनता नया अमोला क्षेत्र नजर आ रहा है यहां पर जो लोग स्थापित हुए हैं उनके पास कोई स्थाई ,कार्य, धंधा मजदूरी नहीं, न होने के कारण महिला एवं पुरुष बेरोजगार है इस कारण से शराब और सुंदरियां एवं नशीले पदार्थ में लोग डूबे हुए हैं । पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ और जिलाधीश वीरेंद्र चौधरी से अनेक जागरूक नागरिकों ने मांग की है । दोनों थाना क्षेत्र का वारिकी से निरीक्षण किया जाए और शीघ्र स्मैक, चरस, गांजा ,अवैध देसी एवं विदेशी मदरा और सुरा, सुंदरी जैसे गलत कार्य पर रोक लगाई जाए जिससे युवा पीढ़ी गलत, कार्यों से बच सके ।