करैरा पुलिस ने एक 315 बोर देशी बंदूक एवं देशी कट्टा तथा मय जिन्दा कारतूसों सहित दो आरोपीयों को गिरफ्तार
शिवपुरी, / पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड के द्वारा जिले में अवैध मादक पदार्थ जुआ सट्टा, अवैध हथियार, अवैध खनन परिवहन, अवैध शराब की धरपकड़ आदि पर कार्यवाही के निर्देश दिये हैं। थाना करैरा पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए एक 315 बोर देशी बंदूक मय 2 – 315 बोर के जिन्दा कारतूस कुल मशरूका कीमती 10500 रूपये के सहित एक आरोपी गिरफ्तार
तथा चौकी सुनारी थाना करैरा पुलिस द्वारा एक 315 बोर के देशी कट्टा मय 2 – 315 बोर के जिन्दा कारतूस कुल मशरूका कीमती 5400 रूपये के सहित एक आरोपी गिरफ्तार किया गया है।
करैरा पुलिस को गत दिवस रात्रि के समय दीपक उर्फ रायडू जाटव पुत्र अशोक जाटव उम्र 24 वर्ष नि.चंगेर पहाडिया करैरा थाना करैरा के कब्जे से एक 315 बोर का लोहे की देशी बंदूक मय 315 बोर के जिंदा कारतूस कुल कीमती करीवन 10500 रूपये को जप्त कर जप्ती पंचनामा तैयार किया गया। आरोपी दीपक उर्फ रायडू जाटव को गिरफ्तार कर धारा 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत अप.क्र. 234/24 पंजीबद्ध किया गया है।
इसी प्रकार बंटी रावत पुत्र बीर सिह रावत उम्र 35 वर्ष नि.ग्राम सुनारी थाना करैरा से एक 315 बोर का लोहे का देशी कट्टा खुरसे मय दो 315 बोर का जिंदा कारतूस कुल कीमती करीवन 5400 रूपये को जप्त कर आरोपी बंटी रावत को गिरफ्तार कर धारा 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत अप.क्र. 233/24 पंजीबद्ध किया गया है।