Uncategorized

करैरा में नाली, नाले एवं सड़क गंदगी से शराबोरनगर परिषद प्रशासन मस्त,जनता त्रस्त जनप्रतिनिधि नींद में ।


करैरा । शिवपुरी जिले की नगर परिषद करेरा में जनप्रतिनिधि एवं नगर प्रशासन की घोर लापरवाही वी आक्रमंडता की चलते वार्ड 11 पंडित दीनदयाल नगर थाने के पास मोहल्ला में जहां एक और नालियां गंदगी से लबालब भरी हुई दिख रही है वहीं दूसरी ओर प्राचीन स्टेट टाइम की बनी पुलिया की सफाई न होने के कारण कीचड़ पानी से पुलिया के नजदीक रहने वाले लोग मचछरो के प्रकोप से पीड़ित हैं ।
वहीं दूसरी ओर बृजेश पाठक के मकान में पुलिया का पानी , कीचर सर्द आ रही है लोग बीमार हैं । वहीं आम रास्ते में राहगीर भी कीचड़ के और पानी व गडडो की वजह से नहीं चल पा रहा है । मोहल्ला वासीयो की बातों पर विश्वास करें तो यह आलम तीन-चार माह से बना हुआ है ।
हमारे संवाददाता ने जब स्थानीय मोहल्ला वासियों से चर्चा की तो स्थानीय लोगों ने बताया कि हमने कई बार अपने वार्ड के पार्षद को और नगर प्रशासन पूर्व सीएमओ को तथा नगर परिषद की अध्यक्ष श्रीमती शारदा रावत के पति को जो कि नगर परिषद का कार्य भार देखते हैं । उनको भी लिखित व मौखिक रूप से तीन से लेकर 5 बार बता चुके हैं लेकिन आज दिनांक तक उन्होंने भी ना तो सड़क पर मुरम डलवाई, सड़क बनने की तो बात अलग है और ना ही पुलिया की सफाई करवाई । इतना ही नहीं अपने क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्री रमेश प्रसाद खटीक को भी करैरा के हृदय स्थल पुलिस चौकी पर शासकीय कार्यक्रम मोदी की गारंटी में आवेदन पत्र दिया था । विधायक जी ने भी नगर प्रशासन को तथा अध्यक्ष नगर परिषद को निर्देशित किया था कि शीघ्र समस्या का निदान किया जाए । इसके बाद भी प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की निश्चित रूप से प्रशासन ने यदि पुलिया की सफाई नहीं की तो पुलिया के नजदीक बने मकान के अंदर पानी पहुंचेगा और नगर में मलेरिया नामक बीमारी का प्रकोप बढ़ जाएगा । यदि कोई जनहानि होती है तो इसका पूर्ण उत्तरदायित्व नगर परिषद प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों का होगा ।
नगर प्रशासन के कर्तव्य परायण संभाग स्तर अधिकारी या क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि विधायक , सांसद भी थाने के पीछे वार्ड 11 का अवलोकन करै, और स्वम देख सकते हैं कि उनके जनप्रतिनिधि तथा उनका प्रशासन जनता के लिए कितना अच्छा कार्य कर रहा है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button