चैत्र नवरात्र के पहले दिन मन्दिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
करैरा ।आजाद समाचार । चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिन मंगलवार को मां के मन्दिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, मन्दिरों में माता रानी का जयकारा लग रहा है। वहीं इसी के साथ हिन्दू नववर्ष का भी प्रारम्भ हुआ है। चैत्र नवरात्र के पहले दिन देशभर के दुर्गा मन्दिरों में सुबह से पूजा-अर्चना की जा रही है। श्रद्धालुओं की लम्बी लाइन देवी माँ के मन्दिर के बाहर लगी हुई है। भक्तगण माँ दुर्गा के जयकारे लगा रहे हैं। नवरात्र के 9 दिन माता रानी के नौ रूपों की पूरे विधि विधान के साथ पूजा की जाती है। गत मंगलवार 9 अप्रैल से चैत्र नवरात्र का पहला दिन था , इस दिन माता शैलपुत्री की आराधना भक्ति श्रद्धालुओं ने की। दूसरे दिन ब्रह्मचारिणी देवी का पूजन सभी भक्तों ने श्रद्धा और विश्वास के साथ किया । माता रानी का आशीर्वाद पाने के लिए और उनकी भक्ति में भक्तगण उपवास रखते हैं। पहले दिन मंगलवार को प्रसिद्ध शक्ति स्थल जबरावाली माता, काली माता एवं राजराजेश्वरी माता करैरा , राम मंदिर आईटीवी, बाबा का भाग हनुमान जी का मंदिर, करैरा शहर की बड़ी माता मंदिर के श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। सुबह 5 बजे देवी माता के दर्शन करने काली माता मंदिर माताएं श्रद्धालु पहुँचे । मंदिरों के आसपास मेले जैसा नजारा रहा चैत्र नवरात्रि के पहले दिन एवं दूसरे दिन देखने को मिला ।आदि शक्ति माता भवानी शैलपुत्री स्वरूप की आराधना प्रथम दिवस हुई ,दूसरे दिन ब्रह्मचारिणी माता के स्वरूप की आराधना की ब्रह्मचारिणी स्वरूप के पूजन से शक्तियां असीमित अनंत हो जाती हैं मनुष्य जीवन के परम सुखों को प्राप्त करता है । जिला मुख्यालय पर स्थित प्राचीन श्री राजराजेश्वरी मंदिर में सुबह से ही देवी के दर्शनों के लिए भक्तों का ताता लगा नजर आया लोगों ने पंक्तिबद्ध कतार में लगकर प्रसाद चढ़ाया और मां के दर्शन किए ।
Post Views: 52
Back to top button