Uncategorized

मेरी पहली प्राथमिकता करैरा, पोहरी एवं ग्वालियर के युवाओं को रोजगार उपलब्ध  : प्रवीण पाठक । * कमजोर होता है, तभी हम, दूसरे का खून चढ़ाते हैं *

   मेरी पहली प्राथमिकता करैरा, पोहरी एवं ग्वालियर के युवाओं को रोजगार उपलब्ध  : प्रवीण पाठक

  * कमजोर होता है, तभी हम, दूसरे का खून चढ़ाते हैं *

     * करैरा में अशोक सिंह ने किया लोकसभा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन *

    करैरा । आजाद समाचार/राज एक्सप्रेस /स्वदेश । ग्वालियर लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण पाठक के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन गत दिवस करैरा मैं राष्ट्रीय कांग्रेस सचिव शिव भाटिया, अशोक सिंह यादव राज्यसभा सांसद, केपी सिंह पूर्व विधायक, करैरा पूर्व विधायक  प्रागीलाल जाटव, विजय सिंह चौहान जिला अध्यक्ष कांग्रेस, की उपस्थिति में राज्यसभा सांसद अशोक सिंह यादव, प्रागीलाल  जाटव , विजय सिंह चौहान एवं केपी सिंह द्वारा फीता काटकर चुनाव कार्यालय का प्रारंभ किया ।

         इस अफसर पर केपी सिंह, अशोक सिंह यादव राज्यसभा सांसद, जिला अध्यक्ष विजय सिंह चौहान और कांग्रेस लोकसभा  प्रत्याशी प्रवीण पाठक द्वारा  उपस्थित कार्यकर्ता जनों को संबोधित किया ।

        कार्यालय उद्घाटन के अवसर पर करैरा विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण  दिनारा , दिहयला, एवं करैरा ब्लॉक अध्यक्षों सहित दो  ,सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

      मुख्य रूप से जिला संगठन मंत्री राजकुमार बंसल, करैरा विधानसभा चुनाव प्रभारी अवधेश नायक, दिनारा ब्लॉक अध्यक्ष रूपेंद्र सिंह यादव, ब्लॉक अध्यक्ष जवाहर सिंह रावत, करैरा ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद्र भार्गव, रवि गोयल, महेंद्र सिंह सिकरवार ,शुघर सिंह रावत, इंदरगढ़, बलराम सिंह यादव, रामू यादव, सतीश फौजी, नवाब सिंह बैसले, अजमेर सिंह गुर्जर, श्रीकांत पाठक, मजरे आलम शहर काजी, तेज खान पूर्व पार्षद, शाहिद अनवर, ईमृत लोधी सलैया सरपंच, शालिग्राम लोधी बडोरा पूर्व सरपंच, दमयंती मिश्रा महासचिव जिला, लाली बैदोरिया, मुन्नी राजा परमार, भावना अहिरवार, उदय सिंह धागेला, धर्मचंद जैन, नारायणगेड़ा, दिलीप सिंह यादव, दीपक जाटव, डॉक्टर काशीराम पाल, भगवान दास पाल, सीताराम पाल, गजराज सिंह बघेल, गुलाब बांधकर आदि तमाम कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

      दूसरी और प्रवीण पाठक कांग्रेस चुनाव कार्यालय  उद्घाटन के बाद करैरा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र भार्गव के प्रतिष्ठान पर पहुंचे। ब्लैक कांग्रेस अध्यक्ष ने राज्यसभा सांसद अशोक सिंह यादव, शिव भाटिया

 राष्ट्रीय महासचिव , प्रगीलाल जाटव पूर्व विधायक सहित ग्वालियर लोकसभा प्रत्याशी प्रवीण पाठक का फूल माला नारियल श्रीफल देकर स्वागत किया ।

      ग्वालियर कांग्रेस लोक सभा प्रत्याशी प्रवीण पाठक से पत्रकारों की चर्चा की कुछ इस प्रकार है ।

  प्रश्न:- आप किन मुद्दों को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं और जीतने के बाद आपकी पहली प्राथमिकता क्या रहेगी ।

 उत्तर : लोकसभा ग्वालियर प्रत्याशी प्रवीण पाठक ने बड़े ही उत्साह के साथ कहा मेरी पहली प्राथमिकता करैरा, पोहरी, एवं संपूर्ण लोकसभा क्षेत्र सहित ग्वालियर महानगर की युवाओं को रोजगार उपलब्ध करना है । ग्वालियर पूर्व में भारत ही नहीं विश्व के नंबर वन शहरों मे सूमार था । मेरी प्राथमिकता रहेगी की ग्वालियर को पुनः सशक्त बनाना,क्योंकि आज हमारे करैरा ,पाहोरी ,भितरवार, डबरा एवं ग्वालियर महानगर के युवा बेरोजगार चेन्नई ,पुणे ,हैदराबाद, इंदौर आदि शहरों में रोजगार के लिए पलायन कर रहे हैं, इन युवाओं को उनके निवास स्थान के नजदीक पर रोजगार उपलब्ध कराना और ग्वालियर को सशक्त बनाना पहली प्राथमिकता होगी । 

प्रश्न : करेरा क्षेत्र में अवैध उत्खनन,भ्रष्टाचार है ।   

 उत्तर : ग्वालियर लोकसभा प्रत्याशी प्रवीण पाठक ने कहा मेरे सांसद बनने के बाद करैरा सहित संपूर्ण लोकसभा क्षेत्र के व्यक्ति अपने आप को संसद समझेंगे और प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में सांसद कार्यालय खोला जाएगा एवं मैं खुद 7 दिन में एक बार अपने संसदीय क्षेत्र में आया करूंगा ।    

  प्रश्न : कई नेता कांग्रेस छोड़कर भाजपा में जा रहे हैं क्या इससे कांग्रेस कमजोर नहीं हो रही है ।  

 उत्तर : -ग्वालियर लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण पाठक ने कहा जो कांग्रेस छोड़कर भाजपा में जा रहा है इस बात का प्रतीक नहीं है कि कांग्रेस कमजोर हो रही है इस बात का प्रतीक है कि भाजपा कमजोर है तभी तो दूसरे नेताओं को सुनिश्चित ढंग से आयोजित अरेंज कर रही है  । पाठक ने आगे कहा जिसका शरीर बीमार कमजोर होता है , तभी बाय दूसरे के शरीर के खून को अपने शरीर पर चढ़ता है । प्रवीण पाठक ने इशारों में कहा कि भाजपा ग्वालियर संभाग में कमजोर है, इसलिए दूसरों को अरेंज कर रही है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button