Uncategorized

इमरती देवी का पलटवार कांग्रेस अध्यक्ष के आपत्तिजनक बयान पर , सिंधिया ने कहा घटिया बयान ।

मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण को लेकर सियासत गरमाई हुई है. तीसरे फेज में विदिशा, राजगढ़ और गुना समेत कई हाई प्रोफाइल सीटों पर चुनाव होना है. मतदान के नजदीक आते ही नेताओं की जुबानी जंग तेज हाेती जा रही है. जीतू पटवारी के आपत्तिजनक बयान पर इमरती देवी ने करारा पलटवार किया है. उन्होंने कहा- FIR कराऊंगी. ADVERTISEMENT इमरती देवी ने जीतू पटवारी पर पलटवार किया है.

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण को लेकर मध्य प्रदेश में सियासत गरमाई हुई है. तीसरे फेज में विदिशा, राजगढ़ और गुना समेत कई हाई प्रोफाइल सीटों पर चुनाव होना है. ज्योतिरादित्य सिंधिया, दिग्विजय सिंह और शिवराज सिंह चौहान समेत दिग्गजों की साख दांव पर है. चुनाव नजदीक आते ही जुबानी जंग तेज हो गई है. सबसे ज्यादा बवाल पूर्व मंत्री इमरती देवी को लेकर दिए जीतू पटवारी के बयान पर हो रहा है. इमरती देवी ने पलटवार करते हुए कहा है कि FIR कराऊंगी. वहीं, पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें चुनावी प्रचार के दौरान वे भड़कते नजर आ रहे हैं. उनके साथ मौजूद बीजेपी विधायक ने हदें पार कर दीं ।

दूसरी तरफ ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र के करैरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सिरसौद में पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के चुनावी सभा के पश्चात नेताओं के जाने के बाद एक भाजपा नेता कुछ लोगों को पैसे बनते हुए वीडियो में दिख रहा है वह वीडियो वायरल हो चुकी है । निर्वाचन आयोग ने भी तत्काल कार्रवाई करते हुए नेताजी के बयान भी नोट कर लिए हैं नेताजी का कहना है कि हम सफाई कर्मचारियों को और जो कार्य में संलग्न थे उन लोगों को नाश्ता के पैसे दे रहे थे उसका वीडियो वायरल कर दिया है।

वहीं विपक्ष के नेताओं का आरोप है कि भाजपा अब मतदाताओं को पैसा बांटने का कार्य कर रही है इस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होना चाहिए ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button