ग्राम सिरसोद में पूर्व सीएम की सभा के बाद नोट बांटने का मामला ,आरोप आचार संहिता की अनदेखी का ।
ग्राम सिरसोद में पूर्व सीएम की सभा के बाद नोट बांटने का मामला ,आरोप आचार संहिता की अनदेखी का ।
करैरा । आजाद समाचार । ग्वालियर लोकसभा के मतदान में मात्र तीन दिन शेष रह गए हैं और प्रशासन के चुनाव से जुड़े अधिकारी धरातल पर आदर्श आचार संहिता की अनदेखी में जुटे हुए हैं । जिसके चलते तरह – तरह के आरोप प्रत्यारोप सामने आ रहे हैं। सड़कों पर आदर्श चुनाव आचार संहिता की धज्जियां उड़ी पड़ी हैं।
विभिन्न राजनीतिक दलों के बिना अनुमति के प्रचार वाहन, बैनर पोस्टर प्रतिबंधित स्थान पर लगने के साथ. साथ शहर के प्रमुख मार्गो को क्रॉस करते हुए लगाए जा रहे हैं।
ताजा मामला करैरा विधानसभा क्षेत्र से सामने आया है जहां ग्वालियर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार भारत सिंह कुशवाहा के समर्थन में ग्राम सिरसौद में हुई पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री उमा भारती एवं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की सभा के तत्काल बाद भाजपा नेताओं द्वारा खुलेआम नोट बांटे जाने का फोटो वीडियो वायरल हुआ है ।
जिस पर उनकी अपनी सफाई है लेकिन इस तरह से प्रशासन की नजरों के सामने पैसों का बांटने का मामला तमाम सवाल खड़े कर रहा है।
दरअसल गत बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी भरत सिंह कुशवाहा के समर्थन में शाम 6:00 बजे करैरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सिरसौद पहुंचे जहां करीब आधा घंटे की सभा हुई, और उसके बाद दोनों नेता शिवपुरी में आयोजित रोड शो के लिए रवाना हो गए।
वरिष्ठ नेताओं के निकलने के तत्काल बाद सभा स्थल पर ही पंडाल में कार्यकर्ताओं की भीड़ को करैरा के भाजपा नेता अरविंद बेडर अपने हाथों से 500 की गड्डी लेकर रुपए बांटते दिखाई दिए। उनके साथ सरसौद मंडल अध्यक्ष हुकुमचंद लोधी भी थे। अब इस पूरे घटनाक्रम पर सबके अपने अपने तर्क हैं।
भाजपा नेताओं का कहना है कि वे वहां टेंट लगाने वालों और पानी, झंडे सफाई कर्मीयों आदि की व्यवस्था करने वालों का हिसाब कर रहे थे। जबकि विपक्ष का आरोप है कि यह नोट विभिन्न क्षेत्रों से इस सभा में भीड़ जुटाने वाले लोगों को बांटे जा रहे थे। भाजपा नेता अरविंद बेडर का कहना है कि वह यहां सिरसौद मंडल अध्यक्ष हुकुमचंद लोधी की मदद के लिए पहुंचे थे और टेंट पानी तथा झंडा लगाने वालों का हिसाब किया जा रहा था। बहरहाल जब आरोप सामने आए हैं और फोटो भी वायरल हुआ है तो प्रशासन की इस पूरे घटनाक्रम पर खामोशी उसकी तटस्थ भूमिका को सवालों के घेरे में खड़ा कर रही है।
* भाजपा नेता का क्या कहना है *
हमारे संवाददाता के पूछने पर नेताजी ने बताया की हम सफाई कर्मियों, मजदूरों को और चाय नाश्ता का भुगतान कर रहे थे । उसका वीडियो बनाकर किसी ने वायरल कर दिया है । निर्वाचन अधिकारी को भी मैंने अपना बयान दर्ज कर दिया है ।
* अरविंद बेडर भाजपा नेता करैरा *