भोपाल समेत नौ सीटों पर चुनाव प्रचार का शोर थमा, वोटिंग कल ।
मंगलवार सुबह 7 से शाम 6 बजे तक होगी वोटिंग, तीसरे फेज में दिग्गज नेता ।
दिग्विजय सिंह, शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया की भी परीक्षा ।
भोपाल । संवाददाता आजाद समाचार ।
भारतवर्ष में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 95 सीटों पर मतदान होना है मध्य प्रदेश में भी 7 मई को एमपी की भोपाल समेत नौ सीटों पर मतदान होगा। इन सीटों पर गत रविवार शाम 6 बजे चुनाव प्रचार का शोर थम गया। चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सभी राजनीतिक दलों ने मतदाताओं को रिझाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी। अब प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ कमरा बंद बैठकें कर अपने पक्ष में अधिक से अधिक मतदान कराने को लेकर रणनीति तैयार कर रहे । तीसरे चरण में प्रदेश की भोपाल, भिंड, मुरैना, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, एवं बैतूल सीटों वोटिंग होगी। पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह राजगढ़ से, पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान विदिशा से और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना शिवपुरी सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। इन सीटों पर सभी की निगाहे हैं। सभी सीटों पर मतदान सुबह 7 से शाम 6 बजे तक होगा। नौ सीटों पर कुल एक करोड़ 77 लाख 52 हजार 583 मतदाता अपने मताधिकार का क्षेत्रों में ।
कहां, किसके बीच मुकाबला
लोस सीट भाजपा कांग्रेश
भोपाल अरुण श्रीवास्तव , आलोक शर्मा
राजगढ़ रोडमल नागर दिग्विजय सिंह
विदिशा शिवराज चौहान, प्रतापभानु शर्मा
गुना ज्योतिरादित्य , राव यादवेंद्र सिंह
सागर लता वानखेडे , चंद्रभूषण बंदेला
भिंड सध्या राय , फूल सिंह बरैया
मुरैना शिवमंगल तोमर, सत्यपाल
ग्वालियर भारत सिंह कुशवाहा, प्रवीण पाठक
बैतूल दुर्गादास उइके रामू टेकाम
मंगलवार को अवकाश रहेगा। मध्य प्रदेश में कुल 127 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में इन सीटों पर औसत 67.73 प्रतिशत वोटिंग हुई थी।