Uncategorized
काम वोटिंग प्रतिशत से भाजपा टेंशन में।
भोपाल। आजाद समाचार । विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान प्रदेश की महिलाओं ने बढ़ चढ़कर मतदान किया था विधानसभा चुनाव में महिला और पुरुष के बीच महज तीन फ़ीसदी का अंतर ही था । जबकि लोकसभा चुनाव में ये बढ़कर 5 से 6% हो गया है। एमपी में महिलाओं का वोटिंग प्रतिशत 76 फीसदी रहा है।, वहीं लोकसभा चुनाव में 64 फ़ीसदी के आसपास रहा यानी कि इसमें 12% की कमी आई है कहां जा रहा है कि सत्ता दल के लिए अच्छे संकेत नहीं हैं
मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों पर चार चरणों में कुल 66.87 प्रतिशत मतदान हुआ । जिसमें पुरुष मतदाताओं के वोटिंग प्रतिशत 69.37 रहा ,जबकि महिला मतदाता वोटिंग प्रतिशत 64.24 रहा सबसे अधिक वोटिंग छिंदवाड़ा में 79% रही तो वहीं दूसरे नंबर पर राजगढ़ खरगोन 76% हुआ
- वोटिंग प्रतिशत से भाजपा की बढ़ी मुश्किलें *
राजनीतिक विशेषज्ञों का ऐसा मानना है कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के समय भारतीय जनता पार्टी को लाडली बहना योजना के काफी लाभ मिला था। महिलाओं ने बड़ी संख्या में घरों से निकलकर मतदान किया था विधानसभा चुनाव को लेकर तमाम विशेषज्ञों और ओपिनियन पोल गलत साबित हुए थे ओपनियन पोल में जहां कांग्रेस की बढ़त मिली हुई दिखाई दे रही थी तो वही चुनावी नतीजे सामने आने पर भाजपा को बंपर जीत मिली थी। अब ऐसा कहा जा रहा है की लाडली बहनों ने यह सारी बाजी पलट दी है, वहीं अब कम वोटिंग प्रतिशत भाजपा के लिए नकारात्मक साबित होगी ।