विश्व पर्यावरण दिवस से शुरू हुआ जल गंगा संवर्धन अभियान ।
शिवपुरी, । पूरे प्रदेश में 5 जून से 16 जून तक जल गंगा संवर्धन अभियान चलाया जा रहा है। विश्व पर्यावरण दिवस से इस अभियान की शुरुआत की गई है। शिवपुरी जिले में भी जल संरचनाओं तालाब, कुआ बावड़ी जो की पुरानी धरोहर है और जिनसे हमें पेयजल की आपूर्ति होती है उनका संरक्षण के उद्देश्य से इस अभियान की शुरुआत हुई है। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर शिवपुरी की ग्राम पंचायत कांकर में पुराने तालाब पर बंड सफाई अभियान चलाया गया जिसमें जिला पंचायत सीईओ उमराव मरावी जनपद सीईओ गिर्राज शर्मा और जनपद के कर्मचारियों के अलावा ग्रामीणों ने भी श्रमदान किया। इस अभियान में जन भागीदारी से सभी को जोड़कर जल संरचनाओं की सफाई का अभियान चलाया जाएगा। ग्राम पंचायत का कांकर में सभी ने एकत्रित होकर सफाई की। आगे भी यह अभियान इसी तरह जारी रहेगा, जिससे बरसात के समय में स्वच्छ जल इन जल स्रोतों में भरा जाए।