कुमारी हरसिद्धि पाठक ने किया पाठक परिवार का नाम रौशन ।
कुमारी हरसिद्धि पाठक ने किया पाठक परिवार का नाम रोशन ।
करैरा। हरसिद्धि पाठक पुत्री बृजेश पाठक करैरा जिला शिवपुरी मध्य प्रदेश ने बी ई बैचलर आफ इंजीनियरिंग गुजरात गवर्नमेंट टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी गांधीनगर ,गुजरात मैं अध्यनरत रहते हुए प्रथम प्रयास में गेट ,(ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इंजीनियरिंग )2024क्वालिफाइड किया है । बायोमेडिकल इंजीनियरिंग में 1000 में से 513 अंक प्राप्त किए हैं । ऑल इंडिया सामान्य श्रेणी में 34 वी रैंक प्राप्त हुई है। आईआईटी मद्रास, आईआईटी खड़कपुर, आईआईटी हिंदू यूनिवर्सिटी वाराणसी , आईआईटी हैदराबाद मिला है जिसमें से इन्होंने आईआईटी खड़कपुर का चयन किया एवं बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग गवर्नमेंट टेक्निकल यूनिवर्सिटी गांधीनगर से 8.91 CGPA, के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया है । कुमारी हरसिद्धि पाठक की सफलता के लिए गुजरात टेक्निकल यूनिवर्सिटी HOD श्री घनश्याम परमार , प्रवीण भाई तोगड़िया अंतरराष्ट्रीय विश्व हिंदू परिषद अध्यक्ष , रामेश्वर यादव लोकायुक्त एसपी , प्रमोद भार्गव वरिष्ठ पत्रकार शिवपुरी, दिनेश चंद्र शुक्ला एडीएम शिवपुरी, संजय चतुर्वेदी एसडीओपी शिवपुरी, एसबीआई इंश्योरेंस शाखा प्रबंधक शिवपुरी विशाल शर्मा मैनेजर, डॉक्टर धीरेंद्र त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज शिवपुरी, डॉ संतोष पाठक, डॉ रामकुमार शुक्ला ,ब्रह्मेंद्र गुप्ता मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत करैरा,
हरिओम पाठक शिक्षक, चंद्रभान सिंह परमार शिक्षक , युगल किशोर शर्मा, योगेंद्र पांडे, हरि शरण चौरसिया, अमित दुबे, महेंद्र मिश्रा, हेमंत भार्गव ,नरेंद्र तिवारी, जानकी वल्लभ भार्गव, विनय दुबे ब्राह्मण समाज अध्यक्ष करैरा, धनीराम एडवोकेट, करैरा, सुशील कुमार शास्त्री, , नन्नू राम यादव, जे पी राहुल शिक्षक, प्रदीप गुप्ता शिक्षक, आदि गण मान्य लोगों ने उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी ।
।