बजरी माफिया से किसान परेशान ।कृषक शमशेर सिंह ने की मुख्यमंत्री, विधायक, कलेक्टर से रेत माफिया के खिलाफ कार्रवाई की मांग ।
करैरा । आजाद समाचार । नरवर तहसील जिला शिवपुरी के थाना सीहोर के अंतर्गत ग्राम बीजोर, सिंध नदी के तट पर बेस सरदार कृषकों के खेतों में से रास्ता बनाकर बिना शासन स्वीकृति के अवैध रूप से प्रशासन की छत्रछाया में रेत माफिया दिनदहाड़े प्राकृतिक खनिज संपदा की चोरी कर रहे हैं जिससे शासन को एवं पर्यावरण को अपूरणीय क्षति प्रतिदिन हो रही है ।
दूसरी ओर कृषक सरदारों के खेतों की बगल से रास्ता बनाकर ओवरलोड डंपरों के माध्यम से अवैध रूप से बजरी का परिवहन माफिया लोग कर रहे हैं । इस परिवहन के कारण किसानों की फसल चौपट हो रही है और कई बार ओवरलोड डंपर रेत से भरे हुए किसानों के खेतों में पलट जाते हैं जिससे किसानों की फसल चौपट हो जाती है । आज सुबह 7:30 बजे ऐसा ही हादसा ग्राम बीजोर में घटित हो गया है । किसान शमशेर सिंह सरदार ने हमारे संवाददाता को बताया कि मैं माननीय मुख्यमंत्री, विधायक जी कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक से मांग करता हूं कि शीघ्र इन अवैध रेत माफिया के खिलाफ कार्रवाई करें एवं मेरी फसल को जो नुकसान हुआ है इसकी क्षतिपूर्ति राशि मुझे दिलवाई जाए ।
।