नेशनल लोक अदालत सफल संचालन हेतु बार एवं बैंच के मध्य बैठक संपन्न ।
शिवपुरी, 27 जुलाई 2024/ राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेन्द्र प्रसाद सोनी के निर्देशन में गतदिवस को एडीआर भवन शिवपुरी के सभाकक्ष में जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिवपुरी योगेन्द्र कुमार त्यागी एवं चतुर्थ जिला न्यायाधीश धर्मेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में नेशनल लोक अदालत 14 सितंबर के संबंध में बैठक एवं शिविर का आयोजन किया गया।
उक्त कार्यक्रम में नेशनल लोक अदालत में रखे जाने वाले न्यायालयीन लंबित प्रकरण एवं प्रिलिटिगेशन प्रकरणों को अधिक से अधिक संख्या में रखे जाने एवं अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण कराया जाकर अधिक से अधिक पक्षकारों को लाभान्वित करया जा सके जिसमें बार और बैंच का समन्वित प्रयास हो। ऐसे प्रकरणों की सूची जो लोक अदालत में रखे जाने योग्य हों की सूची प्रस्तुत करने की अपील की गई।
इस अवसर पर जिला विधिक सहायता अधिकारी डॉ.वीरेन्द्र कुमार चढार, अध्यक्ष अभिभाषक संघ विजय तिवारी, पूर्व अध्यक्ष अधिवक्ता संघ शैलेन्द्र समाधिया एवं अधिवक्ता गिरीश गुप्ता, दीपक भार्गव, विनीत शर्मा, मनीष मित्तल, अंकुर चतुर्वेदी, एस.एस. गोयल, अजय जैन, संजय कुशवाह, ह्रिदेश राठौर, शैलेन्द्र शर्मा, सुश्री प्रिंसी सोनी, सुश्री रिचा नामदेव एवं अन्य अधिवक्तागण उपस्थित रहे।