करैरा चलत न्यायालय मोबाइल कोर्ट चेकिंग के दौरान रेत से भरे 11 ट्रैक्टर ट्राली पकड़े ।
करैरा चलत न्यायालय मोबाइल कोर्ट चेकिंग के दौरान रेत से भरे 11 ट्रैक्टर ट्राली पकड़े ।
करैरा। आजाद समाचार । गत रोज श्री कृष्ण बुखारिया जी न्यायाधीश ने चलत न्यायालय मोबाइल कोर्ट (मजिस्ट्रेट) चेकिंग दौरान अवैध रूप से रेत का परिवहन ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रालियों को पड़कर करैरा क्षेत्र में कानून का डंका बजा दिया । स्थानीय बुद्धिजीवी लोगों ने इस कार्य पर न्यायालय की भूर -भूर प्रशंसा की है ।
दूसरी ओर राजस्व ,पुलिस एवं खनिज विभाग के कर्मचारी एवं अधिकारी अवैध रेत परिवहन मैं सन लिप्त ट्रैक्टर ट्रॉलियों को न जाने क्यों संरक्षण दिए थे ।
मध्य प्रदेश शासन के नियम के अनुसार कृषि कार्य के लिए संचालित ट्रैक्टर ट्राली का उपयोग व्यापारिक कार्य में नहीं किया जा सकता । व्यापारिक कार्यों के लिए परिवहन विभाग में रजिस्ट्रेशन करवाना आवश्यक था एवं जीएफ सिस्टम भी रेत परिवहन करने वाले वाहनों में आवश्यक है ।
* इनका क्या कहना *
माननीय न्यायाधीश द्वारा 11 ट्रैक्टर ट्रालियों को ओवरलोड अवैध रेत का परिवहन करते हुए पड़ा है । पकड़े हुए बालों को खनिज विभाग के लिए सुपरत कर दिया है कार्रवाई हेतु ।
विनोद छावई नगर निरीक्षक करैरा