Uncategorized

अब शांत मध्य प्रदेश में माहौल को बिगाड़ रहे, तथाकथित महापुरुषों के अनुयाई । बुजुर्ग महिला ने पुलिस में की शिकायत, बोली. : सरपंच करना चाहता है कब्जा ।   

प्रशासन को बिना सूचना दिए, अज्ञात लोगों ने राखी भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा ।

    अब शांत मध्य प्रदेश में माहौल को बिगाड़ रहे तथाकथित महापुरुषों के अनुयाई ।

बुजुर्ग महिला ने पुलिस में की शिकायत, बोली. : सरपंच करना चाहता है कब्जा ।   

      करैरा । आजाद समाचार । करैरा थाना क्षेत्र में रातोंरात एक निजी प्लॉट पर डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित कर दी गई। इतना नहीं समाज से जुड़े लोगों ने बुधवार की सुबह मूर्ति की पूजा अर्चना भी शुरू कर दी। उधर प्लॉट की मालिक महिला ने सरपंच पर जमीन पर कब्जा करने के आरोप लगाए है। महिला ने इसकी शिकायत नगर परिषद करैरा सहित करैरा थाने में दर्ज कराई है।

करैरा नगर कृषि मंडी रोड बीएसएनएल टावर के पास निजी प्लॉट के सामने शासकीय जमीन पर रातोंरात स्थापित की गई डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा ।

          दूसरी ओर हमारे संवाददाता को करैरा कस्बे की रहने वाली शांति बाई जोशी पिछड़ा वर्ग पत्नी दयाराम जोशी पिछड़ा वर्ग. ने बताया कि उसके पति के नाम से पॉवर हाउस के पीछे 400 वर्गफीट का प्लॉट है। उस प्लॉट पर सिलरा पंचायत के सरपंच संतोष जाटव की नजर थी। , बीते 30 जुलाई की रात सरपंच संतोष जाटव मेरे घर आया था और प्लॉट बेचने के लिए बोल रहा था। जब हमने प्लाट बेचने से मना किया तो सरपंच ने प्लॉट कब्जा करवाने की धमकी भी दी थी। महिला का आरोप है कि सरपंच संतोष जाटव ने 30 जुलाई की रात हमारी जमीन पर डॉ.भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित कर दी है। जिसकी शिकायत हमने करैरा तहसील, नगर परिषद और करैरा थाने में दर्ज कराई है।

    वही नगर निरीक्षक विनोद छावाई ने बताया कि नगर परिषद करैरा द्वारा उपस्थित होकर सीएमओ  एफआईआर दर्ज करवाई है । जानकारी के अनुसार

वहीं नगर परिषद करैरा के सीएमओ पूरन कुशवाह ने गत रोज करैरा थाने में 20-25 अज्ञात लोगों के खिलाफ नगर में अवैधानिक रूप से प्रतिमा स्थापित कराए जाने की एफआईआर दर्ज कराई है।

       करैरा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।     

     परंतु भीम आर्मी टीम के कार्यकर्ताओ ने हमारे संवाददाता की पूछने पर बताया कि हमने उनकी देखरेख व  सम्मान में उनका वही स्थापित बने रहने का संकल्प लिया। उल्लेखनीय गत रात्रि बाबा भीमराव अंबेडकर की मूर्ति टेलीफोन एक्सचेंज के निकट शासकीय भूमि पर अज्ञात लोगों ने स्थापित की है परंतु जैसे ही भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं को सुबह पता चला उन्होंने मूर्ति पर माल्यार्पण कर उनके मान सम्मान की रक्षा करने का संकल्प लिया है।

    भीम आर्मी के तमाम कार्यकर्ताओं का प्रशासन व हिंदू भाइयों पर आरोप है की करैरा नगर परिषद क्षेत्र में तमाम मंदिर कैसे बन गए कभि प्रशासन ने इन मंदिर संचालकों से अनुमति की बात नहीं पूछी ।

  शिवपुरी जिले में जिस प्रकार महापुरुषों की प्रतिमाएं बिना शान स्वीकृति के रखी जा रही है । इस प्रकार के कृत से तो प्रतीत होता है की महापुरुषों को जातियों में जाखड़ लिया है उन्हीं के कुछ छदम अनुयायियों ने । वही शांत मध्य प्रदेश के माहौल को भी तहस-नहस करने का संकल्प भी शायद ऐसे ही सर्फस लोग ले रहे हैं । समय को भागते हुए सभी जनप्रतिनिधियों को सरकार को अवगत कराना चाहिए की कोई ऐसा नियम बनाएं जिसमें सभी महापुरुषों को सम्मान मिले उनका अपमान हर कोई करने का प्रयास न करें ।

। * इनका क्या कहना है *

 *    हमें जानकारी है, किन्हीं अज्ञात लोगों ने महापुरुष भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा किसी की स्वामित्व की भूमि में रख दी है नगर पालिका एवं राजस्व विभाग मिलकर देखते हैं की भूमि सरकारी है या स्वामित्व की नगर पालिका अधिकारी ने अज्ञात लोगों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कर दी है ।

                      सुश्री प्रियंका शर्मा तहसीलदार करैरा

*  मेरी प्रशासन से चर्चा हुई है शासन के नियम अनुसार कार्रवाई की जाए है।

                   रमेश प्रसाद खटीक

             विधायक विधानसभा क्षेत्र करैरा

* करैरा नगर परिषद के अधिकारी श्री कुशवाहा जी द्वारा आवेदन पत्र दिया था । जिस पर से प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है । हां एक शांतिबाई जोशी पत्नी दयाराम जोशी निवासी करैरा ने भी शिकायत की है की संतोष सरपंच ग्राम बरसौढी सिलरा मेरी प्लाट मकान को औनेपौनै दामों में खरीदना चाहता था जब मैंने नहीं दिया तो उसने मुझे परेशान करने की उद्देश्य से एक  षड्यंत्र किया है ।

                  बिनोद छावई नगर निरीक्षक करैरा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button