शिवपुरी जिले में विश्व आदिवासी दिवस धूमधाम से मनाया ।
कोलारस । आजाद समाचार । शिवपुरी जिले के कोलारस विकासखण्ड के आदिवासी बाहुल्य ग्राम बैड़ारी में विश्व आदिवासी दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए ।
आदिवासियों के उत्थान, उनके हक व अस्तित्व की रक्षा के लिए समाज की प्रतिबद्धता व्यक्त करने और इसके लिए आदिवासी समुदायों को जागरूक करने के लिए प्रतिवर्ष 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस मनाया जाता है।
इस अवसर पर ग्रामवासियों ने बिरसा मुंडा के चित्र पर माल्यार्पण कर जनजातीय गौरव के प्रतीक आदिवासी नायकों के योगदान का स्मरण किया। ग्राम की एकीकृत शाला के प्रभारी प्रधानाध्यापक सुरेन्द्र सिंह लोधी ने इस मौके पर कहा कि जनजातीयों को समाज की मुख्यधारा से जोडने व संवैधानिक प्रावधानों का लाभ उठाने में शिक्षा की भूमिका सर्वाधिक महत्वपूर्ण है।
कार्यक्रम के बाद उपस्थित जनसमुदाय को मिष्ठान वितरण किया। इस मौके पर परमाल आदिवासी, हरवंश आदिवासी, भरत आदिवासी, मनीष कुमार, शिवचरण जाटव, बाबूलाल आदिवासी, तुलाराम, महावीर आदिवासी सहित बड़ी संख्या में आदिवासी लोग उपस्थित रहे।
* शिवपुरी जिले के बदरवास ब्लॉक में निकाला चल समारोह *
बदरवास स्थित मंडी प्रांगण में शुक्रवार को धूमधाम से आदिवासी दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में क्षेत्र के आदिवासी लोग शामिल हुए। कार्यक्रम में समाज के मुख्य लोगों ने अपने-अपने विचार भी रखे। आखिर में नगर के मुख्य मार्गो से एक चल निकाला गया। बता दें कि हर साल बदरवास नगर में आदिवासी दिवस पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाता है।