करैरा पुलिस द्वारा 24 घंटे के अन्दर बलात्कार के आरोपी को किया गिरफ्तार ।
करैरा । आजाद समाचार । कल दिनांक 9 /8/2024 को पीडिता द्वारा आरोपी बीकेश जोशी पुत्र मान सिहं जोशी उम्र 21 साल निवासी ग्राम सुनारी द्वारा कल दिनांक 09.08.2024 को दोपहर 1:30 बजे , पीडिता जब वह घर पर अकेली थी तब घर मे घुसकर जबरदस्ती बलात्कार करने के संबंध मे थाना करैरा पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिसपर से अपराध क्रमांक 581/24 धारा 64(1),332(बी) बीएनएस पंजीबध्द कराया थाशिवपुरी पुलिस अधीक्षक अमन सिह राठौर के द्वारा महिला संवंधी अपराघ मे शीघ्र गिरफ्तारी अभियान के तहत जीरो टालरेन्स अपनाने के निर्देश दिये गये उक्त निर्देश के पालन मे अति0 पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के निर्देशन में एवं SDOP करैरा शिवनारायण मुकाती के कुशल मार्गदर्शन में आज दिनांक 10.08.2024 को उक्त अपराध मे आरोपी बीकेश जोशी पुत्र मान सिहं जोशी उम्र 21 साल निवासी ग्राम सुनारी को मुखविर की सूचना पर ग्राम सुनारी से विधिवत गिरफ्तार किया गया है ।आरोपी को गिरफ्तार कर करैरा न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेजा गया है ।
इनकी रही भूमिका– करैरा थाना प्रभारी विनोद छावई , उनि योगेन्द्र सिहं सेंगर चोकी प्रभारी सुनारी , उनि अँजली सिह, आर सतेन्द्र सिकरवार , आर सोनू श्रीवास्तव ,आर दीपक ,आर चालक रविन्द्र की अहिम भूमिका रही..!!!