Uncategorized
कई पटवारी को खूब लताड़ा * राजस्व विभाग के अधिकारी व पटवारी को दिए जनता के आवेदनों का 7 दिवस में निराकरण करने का निर्देश ।
- कई पटवारी को खूब लताड़ा *
राजस्व विभाग के अधिकारी व पटवारी को दिए जनता के आवेदनों का 7 दिवस में निराकरण करने का निर्देश ।
- कई पटवारी को खूब लताड़ा *
राजस्व विभाग के अधिकारी व पटवारी को दिए जनता के आवेदनों का 7 दिवस में निराकरण करने का निर्देश ।
करैरा । आजाद समाचार । शनिवार दिनांक 17 अगस्त को 11:00 बजे सुबह से दोपहर 1:00 बजे तक । राम राजा गार्डन में रमेश प्रसाद खटीक विधायक करैरा ने राजस्व विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों एवं पटवारियों की बैठक ली बैठक में करैरा विधानसभा क्षेत्र भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्षों का परिचय कराया और अधिकारी कर्मचारियों को निर्देशित किया कि हमारे कार्यकर्ता किसी जायज काम को आपके पास जाते हैं तो उस कार्य का शीघ्र निराकरण किया जाए ।
दूसरी तरफ बताया की जनता के आवेदनों का भी 7 दिवस के अंदर निराकरण हो जाना चाहिए । विधायक जी ने कहा मैंने कई पटवारी को पूर्व में निर्देशित किया था की शासन की योजनाओं का अमल शीघ्र किया जाए लेकिन 4 माह व्यतीत होने पर भी कुछ आवेदनों का निराकरण नहीं हुआ । यह गंभीर लापरवाही अब मैं बर्दाश्त नहीं करूंगा । भाजपा मंडल अध्यक्ष करही ,दिनारा, सिरसौद एवं करैरा मंडल अध्यक्ष ने राजस्व विभाग से संबंधित तमाम समस्याओं का जिक्र मंच से विधायक जी और राजस्व विभाग के वरिष्ठ अधिकारी एसडीम अजय शर्मा, तहसीलदार कल्पना शर्मा, नायव तहसीलदार श्रीवास्तव एवं तिवारी जी के समक्ष वर्णन किया । विधायक जी ने भी अपने उद्बोधन में कहा अब लापरवाही कर्मचारियों अधिकारियों की बर्दाश्त नहीं की जावेगी । भ्रष्टाचार की शिकायत होने पर मेरे क्षेत्र से कर्मचारियों को हटना पड़ेगा ।
एसडीएम अजय शर्मा ने शासन की योजनाओं का क्रियान्वयन होने की जानकारी उपस्थित मंडल अध्यक्षों एवं कार्यकर्ताओं को दी और बताया कि हम शासन की योजनाओं का निरंतर कर्तव्य निष्ठा और ईमानदारी के साथ क्रियान्वन पालन कर रहे हैं और आगे भी करेंगे ।