स्मैक, गांजा एवं शराब के नशे से युवा बर्बाद, पुलिस कप्तान से की नशे के कारोबारियों को दंडित करने की मांग । बृजेश पाठक जिला अधिमान्य पत्रकार
स्मैक, गांजा एवं शराब के नशे से युवा बर्बाद, पुलिस कप्तान से की नशे के कारोबारियों को दंडित करने की मांग । बृजेश पाठक जिला अधिमान्य पत्रकार
शिवपुरी । आजाद समाचार। शिवपुरी जिले के पिछोर , करैरा एवं कोलारस अनु विभाग मैं मात्र 80 दुकान शासन द्वारा स्वीकृत हैं ,देसी एवं विदेशी मदिरा की । लेकिन आबकारी विभाग की घोर लापरवाही और पुलिस विभाग की आक्रमान्यता के चलते शिवपुरी जिले के तीनों अनु विभागों के प्रतेक ग्राम से लेकर नगर परिषद इलाकों में बिना शासन स्वीकृति के शराब ठेकेदारों द्वारा कमीशन एजेंट के माध्यम से हजारों दुकानें संचालित किए हुए हैं । दूसरी ओरबदरवास,कोलारस,खनियाधाना, पिछोर, नरवर एवं करैरा, नगर परिषद क्षेत्र में गांजा,अफीम, चरस, स्मैक आदि नशे की वस्तुएं बहुत तादात में बिक रही हैं । नेशनल हाईवे 4 लाइन और स्टेट हाईवे सड़क किनारे पर संचालित ढावों ,होटल में सभी नशे की वस्तुएं दिन रात पड़ोसी जाती हैं जैसे देसी ,विदेशी ,मदिरा, स्मैक, शराब, गांजा, चरस अफीम आदि । अवैध नशे की वस्तुओं के विक्रय से जहां एक और मजदूर गरीब परिवारों में दिन रात लड़ाइयां होती हैं , क्षेत्र में चोरियां अगणित होती रहती हैं । और सबसे बड़ी खास बात सामने आ रही है युवा वर्ग बर्बाद हो रहा है । शिवपुरी जिले के करैरा, पिछोर, खनियाधाना ,नरवर, कोलारस एवं बदरवास क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने पुलिस कप्तान शिवपुरी से और प्रभारी मंत्री श्री प्रद्युमन सिंह तोमर से मांग की है कि शीघ्र ही हमारे क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित शराब, कमीशन की दुकानों को बंद करवाया जाए और स्मैक, गांजा, चरस आदि के कारोबार पर पूर्णता विराम लगाया जाए ।