Uncategorized
करैरा तहसीलदार ने अतिक्रमण को किया ध्वस्त। मामला बिजली ऑफिस के पीछे शासकीय जमीन के अतिक्रमण का ।
करैरा । आजाद समाचार । उप पजीयक रजिस्टर कार्यालय एवं बिजली ऑफिस के पीछे बाउंड्री वाल के पास शासकीय भूमि सर्वे क्रमांक 1728, 1811पर अतिक्रमण कर लिया था । तहसीलदार करेरा ने पटवारी और री की रिपोर्ट पर प्रकरण क्रमांक 1 /2024 ,25/ 68 एवं प्रकरण क्रमांक 2/ 2024 ,25/68 दर्ज कर कर नगर परिषद कर्मचारी एवं पुलिस बल के सहयोग से शासकीय भूमि कि अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया था गद्य वर्ष लेकिन वर्तमान में अतिक्रमणकारी पुनः उसी भूमि पर अतिक्रमण कर अपने मनसूबे को अंजाम दे रहा है ।
उपरोक्त प्रकरण के संदर्भ में सुश्री कल्पना शर्मा तहसीलदार करैरा ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि अब अतिक्रमण नहीं होने दिया जाएगा । में सुश्री कल्पना शर्मा तहसीलदार करैरा ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि अब अतिक्रमण नहीं होने दिया जाएगा ।