Uncategorized

नशे के सौदागरों के खिलाफ करैरा थाना प्रभारी विनोद छावई की ताबड़तोड़ कार्रवाई,जारी…

करैरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: साढ़े चार लाख की स्मैक पकड़ी, तीन आरोपी गिरफ्तार

नशे के सौदागरों के खिलाफ करैरा थाना प्रभारी विनोद छावई की ताबड़तोड़ कार्रवाई,जारी

  • बृजेश पाठक जिला अधिमान्य पत्रकार शिवपुरी

करैरा: पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड के द्वारा जिले में अवैध मादक पदार्थ, जुआ, सट्टा, अवैध हथियार, अवैध खनन परिवहन, अवैध शराव की धरपकड जीरो टालरेन्स अपनाने के निर्देश दिये गये उक्त निर्देश के पालन मे अति0 पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के निर्देशन एवं करैरा एस.डी.ओ.पी. शिवनारायण मुकाती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 31.08.24 को थाना प्रभारी विनोद छावई को मुखविर द्वारा सूचना मिली कि तीन व्यक्ति गल्ला मण्डी के पीछे कब्रिस्तान के पास संदिग्द अवस्था में स्मैक मादक पदार्थ बेचने के लिये खडे हुये है उक्त सूचना की तस्दीक हेतु मुखबिर के बताये स्थान गल्ला मण्डी के पीछे कब्रिस्तान के पास पहुचे तो वहां पर तीन व्यक्ति खडे दिखे जो पुलिस को आता देख भागने लगे जिसे पुलिस ने घेरकर पकड़ लिया जब उनसे नाम पता पूछा तो एक ने अपना नाम गजेन्द्र पुत्र जसवंत रावत उम्र 36 साल नि. ग्राम स्याऊ थाना करहिया जिला ग्वालियर का होना बताया उक्त व्यकित की जामा तलाशी ली गई तो उसके शर्ट की ऊपर की जेब से पारदर्शी पालीथीन की थैली मे भूरे रंग का पाउडर स्मैक 15 ग्राम मिली व दूसरे व्यक्ति का नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम काशीराम पुत्र खेर सिहं रावत उम्र 36 साल नि. ग्राम स्याऊ थाना करहिया जिला ग्वालियर का होना बताया उक्त व्यकित की जामा तलाशी ली गई तो उसके वांयी तरफ की पैंट की जेब से पारदर्शी पालीथीन की थैली मे भूरे रंग का पाउडर स्मैक 16 ग्राम मिली एवं तीसरे व्यक्ति का नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम मोहर सिहं पुत्र मांगीलाल बंजारा उम्र 35 साल नि. ग्राम पाटरी जिला वांरा राजस्थान का होना बताया उक्त व्यक्ति की जामा तलाशी ली गई तो उसके वांयी तरफ की पैंट की जेब से पारदर्शी पालीथीन की थैली मे भूरे रंग का पाउडर स्मैक 14 ग्राम मिली तीनों आरोपियों गजेन्द्र पुत्र जसवंत रावत , काशीराम पुत्र खेरसिहं , मोहरसिहं पुत्र मांगीलाल के कब्जे से कुल मादक पदार्थ स्मैक 45 ग्राम जप्त की गई जिसकी कीमती 04 लाख 50 हजार रुपये बरामद को विधिवत जप्त किया गया तथा आरोपीगणों को गिरफ्तार किया गया तीनों आरोपीगणों के विरूद्ध अप.क्र. 643/24 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया आरोपीगणों से स्मैक के स्त्रोत के संबध मे विस्तृत पूछताछ की जा रही है

बरामद माल

45 ग्राम मादक पदार्थ स्मैक कीमती 04 लाख 50 हजार रुपये

इनकी रही भूमिका– थाना प्रभारी विनोद छावई ,उनि अमित चतुर्वेदी, सउनि प्रवीण कुमार, आर सुरेन्द्र रावत , आर मत्स्येन्द्र सिहं , आर हरेन्द्र गुर्जर , आर राधेश्याम जादौन आर चालक रामअवतार गुर्जर की भूमिका रही..!!!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button