नरवर ,करैरा में भू-माफिया का आतंक: प्रशासन और पटवारियों की उदासीनता से अवैध कॉलोनी की बाढ़, सैकड़ो बीघा शासकीय भूमि का हुआ विनाश ।
नरवर करैरा में भू-माफिया का आतंक: प्रशासन और पटवारियों की उदासीनता से अवैध कालोनियों का अंधाधुंध विकास।
करैरा: : आजाद समाचार : शिवपुरी जिले कि नरवर, करैरा , तहसील क्षेत्र के दिनारा , थनरा, चिनौंद श्योपुरा शिलारपुर, सिरसौद, कुमारपुर खैर घाट एवं नरवर तहसील के ग्राम करही, रामनगर गधाई ,सीहोर, शेरगढ़ तिराहा नरवर, मंगरौनी में भू-माफिया द्वारा अवैध रूप से कालोनियां काटी जा रही हैं । कॉलोनी नजरों ने जहां एक और सैकड़ो बीघा शासकीय भूमि और चरनोई भूमि को बेच डाला।
दूसरी ओर प्राकृतिक धरोहर पहाड़ ,पहाड़ियों और वृक्षों को भी स्वाहा कर दिया और पुलिस विभाग की अनुभागीय अधिकारी स्तूप कार्यालय को एलॉट जमीन पर भी अतिक्रमण हो गया । बड़े शर्म और खेत का विषय है कि प्रशासन की आंखों के सामने ये गैरकानूनी गतिविधियां जारी हैं, लेकिन आज तक इनके खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है । पटवारी और अन्य संबंधित अधिकारियों की मिलीभगत या लापरवाही के चलते इन माफियाओं के हौसले बुलंद हैं स्थानीय नागरिकों की शिकायतों के बावजूद प्रशासन की उदासीनता से भू-माफियौं का मनोबल बढ़ता जा रहा है जमीनों पर कब्जा कर अवैध प्लॉटिंग और कालोनियों का निर्माण जोरों पर है, जिससे क्षेत्र का योजनाबद्ध विकास बाधित हो रहा है ।
इस मामले में प्रशासन की जिम्मेदारी बनती है कि वह त्वरित और सख्त कदम उठाए ताकि अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाई जा सके पटवारी समेत अन्य संबंधित अधिकारियों की भूमिका की भी गहन जांच होनी चाहिए ताकि दोषियों को सजा मिल सके और आमजन की परेशानियां कम हो सकें मोहन सरकार को भी इस ओर ध्यान देकर, अवैध निर्माणों को रोकने और भू-माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने की जरूरत है, जिससे क्षेत्र में सुशासन और कानून का राज स्थापित हो सके..!!!