Uncategorized
कमजोर निर्माण कार्य की खुली पोल, विद्युत (खंबे) ठेकेदार नहीं गाड़ते एस्टीमेट के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र में 5 खंबे हवा चलते उखड़े ।
कमजोर निर्माण कार्य की खुली पोल विद्युत पोल (खंबे) ठेकेदार नहीं गाड़ते एस्टीमेट के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र में खंबे हवा चलते उखड़े ।
* बृजेश पाठक जिला अधिमान्य पत्रकार *
करैरा । आजाद समाचार । करैरा विद्युत विभाग खैर घाट क्षेत्र के ग्राम बंनगावा में कमजोर निर्माण कार्य की खुल चुकी है । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बनगवां में विद्युत विभाग के ठेकेदार द्वारा कुछ समय पहले अटल ज्योति विद्युत योजना के तहत पोल खम्मा को खुदाई कर गड़ा था । एस्टीमेट के अनुसार खबों को गाड ना था । काटते समय गड्ढे में सीमेंट कंक्रीट और करीब तीन से 5 फुट गहरा गडा होना चाहिए । ठेकेदार की मजदूर और ठेकेदार ने समय की बचत और पैसे कमाने के चक्कर में खमो को गाड़ते समय मात्र मिट्टी और स्थानी छोटे-मोटे बॉर्डर पत्थर डालकर के गढ़ दिए । इस कारण से आज बुधवार दिनांक 10 सितंबर को ग्राम बंनगावां क्षेत्र में एक सात 5 खंबे उखड़ गए इस कारण से ग्रामीण जन अस्त-व्यस्त हो गए । इसी प्रकार करैरा नगर परिषद क्षेत्र के वार्डों में खंबे अभी हाल ही में गाड़ी जा रहे हैं यहां पर खंभे एस्टीमेट के अनुसार नहीं गाड़े गए । मध्य प्रदेश शासन चाहे तो एस्टीमेट की कॉपी को अपने योग्य ईमानदार कर्तव्य परयण किसी वरिष्ठ अधिकारी को देखकर जनता की समक्ष खाबो की खुदाई कर जांच कर ले तो दूध का दूध पानी का पानी सामने आ जाएगा । इस तरह के घटिया निर्माण कार्य से जहां एक और शासन का पैसे का दुरुपयोग हो रहा है वही दूसरी ओर कभी भी जनहानि भी हो सकती है ।