Uncategorized

सूचना विशेष निवेदन

बृजेश पाठक शिवपुरी । आजाद समाचार । सिंध नदी के आस पास रहने वाले सभी लोगों से निवेदन है कि अंचल के ऊपरी इलाकों में और शिवपुरी जिले में हो रही लगातार बारिश से क्षेत्र के नदी नालों में पानी का जल स्तर बढ़ा हुआ है। दिन के समय सिंध नदी पर बने मडिखेड़ा अटल सागर डेम के 6 गेट खोले गए हैं. वहीं सिंध नदी पर आगे मौजूद मोहनी सागर बांध के 8 गेट खोले गए हैं । नावली डैम के वे चार गेट अभी तक खोले गए हैं । समोहा डेम के भी गेट खोले गए हैं. वहीं शिवपुरी और ग्वालियर की सीमा में मौजूद हरसी बांध के बेस्ट बियर से भी अधिक पानी पार्वती नदी में जा रहा है। अभी सभी डेम. बांधों की यही स्तिथि बनी हुई है। प्रशासन अलर्ट होकर हर पल क्षेत्र में निगरानी कर रहा है। फिर भी हम सभी सचेत रहें किसी अफवाह पर घ्यान ना दें। ऊपरी इलाकों में अगर बारिश का यु ही सिलसिला चलता रहा तो नदी का थोड़ा बहुत जल स्तर बढ़ सकता है । इसलिए हम सभी क्षेत्र वासियों को नदी एवं जल भराव बाले स्थानों से दूरी बना कर रखना है और सभी को सूचित करना है। नोट: नावली डैम के के दो गेट पूर्व में खोल दिए गए थे अभी दो गेट और खोलने की सूचना मिली है उक्त जानकारी मामोनी कला के सरपंच द्वारा हमारे संवाददाता को दी गई है । महुअर नदी करैरा क्षेत्र सीमा स्थानीय पुलिस प्रशासन नगर निरीक्षक विनोद छावई ने जानकारी दी है की नदीकिनारे इलाकों में सूचना करवा दी है और पुलिस टीम क्षेत्रमें गस्त कर करही है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button