बुर्का पहनकर मिलने पहुंचा युवक, लोगों ने कर दी पिटाई,मंगेतर से मिलने की ऐसी तलब,
उज्जैन । आजाद समाचार । मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक युवक को अपनी मंगेतर से छुपते-छुपाते मिलने की कोशिश भारी पड़ गई। युवक ने लोकलाज से बचने के लिए बुर्का पहनकर मिलने का तरीका अपनाया, लेकिन उसकी चाल ढाल और व्यवहार से लोग उसे संदिग्ध मान बैठे। इसके बाद लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी और उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
घटना उज्जैन के ताजपुर इलाके की है, जहां वाहिद खान नामक युवक की सगाई कुछ महीने पहले अहमदनगर की रहने वाली एक युवती से हुई थी। सगाई के बाद से दोनों एक-दूसरे से मिल नहीं पाए थे। इसी बीच मंगेतर ने वाहिद को पहली बार मिलने के लिए बुलाया, लेकिन लोकलाज के डर से वाहिद ने अपनी पहचान छुपाने के लिए बुर्का पहन लिया और अहमदनगर की ओर बढ़ने लगा।
वाहिद की चाल ढाल देखकर आगर रोड पर कुछ लोगों को शक हुआ। जब उन्होंने उसे रोकने की कोशिश की, तो वह भागने लगा, जिससे लोगों का शक और गहरा हो गया। दौड़ कर उसे पकड़ने के बाद जब उसका बुर्का हटाया गया, तो लोगों को युवक की असलियत का पता चला। पहले उसे फ्रॉड समझकर लोगों ने उसकी पिटाई कर दी और फिर चिमनगंज पुलिस को सौंप दिया।
पुलिस ने मामले की जांच करते हुए वाहिद खान के खिलाफ अपनी पहचान छुपाकर गलत पहचान बताने के मामले में धारा 319 के तहत मामला दर्ज किया है।