Uncategorized

नवनियुक्त मुख्य सचिव अनुराग जैन ने पदभार ग्रहण किया

नवनियुक्त मुख्य सचिव अनुराग जैन ने पदभार ग्रहण किया

भोपाल. मध्य प्रदेश के नए मुख्य सचिव अनुराग जैन ने 3 अक्टूबर की सुबह पदभार ग्रहण कर लिया. वे प्रदेश के 35वें मुख्य सचिव हो गए हैं. गौरतलब है कि जैन मध्य प्रदेश के 35 वें चीफ सेक्रेटरी हैं. जैन मध्य प्रदेश के सबसे वरिष्ठ अधिकारी हैं. वे 1989 बैच के आईएएस हैं. सीनियर आईएएस जैन कई जिलों के कलेक्टर भी रह चुके हैं. वे पीएमओ में भी जॉइंट सेक्रेटरी रहे हैं. उन्हें 2023 में प्रधानमंत्री पुरस्कार मिला था. मुख्य सचिव जैन अगस्त 2025 तक इस पद पर रहेंगे. उन्होंने पूर्व चीफ सेक्रेटरी वीरा राणा की जगह ली है. उनके पदभार ग्रहण करने पर कांग्रेस ने उन्हें बधाई दी है. कांग्रेस ने मुख्य सचिव से कहा है कि उनका पुराना अनुभव प्रदेश के काम आएगा.सीनियर आईएएस अनुराग जैन ने मुख्य सचिव का पदभार ग्रहण करने के बाद काम भी शुरू कर दिया. उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मुलाकात और बैठक की. बैठक में मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव राजेश राजौरा और सामान्य प्रशासन विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय दुबे सहित कई अधिकारी शामिल हुए. सभी ने उन्हें विभागीय जानकारी भी दी. पदभार ग्रहण करने से एक दिन पहले जैन ने नई दिल्ली में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुलाकात की थी. 

गौरतलब है कि सीनियर आईएएस अनुराग जैन ने करीब दस साल पहले प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) जॉइन किया था. वे केंद्र सरकार के रोड, ट्रांसपोर्ट-हाईवे मंत्रालय मिनिस्ट्री में संयुक्त सचिव थे. जैन पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सचिव भी रह चुके हैं. उन्होंने दो बार ये पदभार संभाला था. वे राजधानी भोपाल के कलेक्टर भी रह चुके हैं. प्रशासनिक गलियारों में उनकी पहचान वित्तीय मामलों के विशेषज्ञ की है. इसी वजह से साल 2019 तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी उन्हें वित्त विभाग की जिम्मेदारी दी थी.

कांग्रेस ने दी बधाई सीनियर आईएएस अनुराग जैन के पदभार ग्रहण करने पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई दी. उन्होंने लिखा, ‘प्रिय अनुराग जी, मुख्य सचिव के रूप में आप ऐसे दौर में पदभार ग्रहण करने वाले हैं, जब मध्यप्रदेश गंभीर रूप से कर्जदार है! चिंता यह भी है कि बीजेपी के पास कोई विजन नहीं है. कर्ज मुक्त अर्थव्यवस्था और भाजपा के चुनावी वादों के अनुसार बजट का सदुपयोग कैसे हो, यह सबसे बड़ी जरूरत है! आशा है वित्त सचिव के रूप में आपका पुराना अनुभव काम आएगा! बेहतर कार्यकाल के लिए, मेरी तरफ से आपको शुभकामनाएं.’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button