Uncategorized

करैरा में पं. धीरेन्द्र शास्त्री बागेश्वर धाम की कथा 2 दिसंबर से 9 दिसंबर 2024 तक ,5 दिसंबर को दरबार ।


21 कन्याओं का होगा 6 दिसंबर को विवाह ।

बृजेश पाठक संपादक द्वारा

करैरा। आजाद समाचार । जय मां बगीचा वाली मैया के धाम पर 1 दिसंबर को कलश यात्रा निकाली जाएगी। 2 से 9 दिसंबर तक संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन बाबा का बाग बगीचा परिसर में किया जाएगा। पं. धीरेंद्र कुमार शास्त्री बागेश्वरधाम कथा का वाचन करेंगे।
जय मां बगीचा वाली मैया के सेवादार जीतू भगत ने बताया, 5 दिसम्बर को सुबह 11 बजे दिव्य दरबार, 6 दिसम्बर को कन्या विवाह किया जाएगा। राजकुमारी केवट पगरा. भौंती, निकिता कुशवाहा दगरई दतिया नेहा पुजापति बसर्ट दतिया, कुमकुम जाटव करैरा,, कंचन योगी, रामनगर, कीर्ति प्रजापति, मगरौनी, कशिश साहू, ग्वालियर, सोनम नामदेव, बम्हारी, पूनम बाथम, नजरपुर, चांदसी वाल्मिक, वीरा, कल्पना कुशवाह, दीपिका बंशकार खुदावली, पूजा बंशकार दिनारा, मोहिनी पटवा जौनिया, मुस्कान कुशवाह बरुआसागर, सोनम बंशकार सैमरा, ज्योति केवट करैरा, खुशबू खटीक ग्वालियर, कल्लो प्रजापति बगेधरी, सपना बरार भितरवार, उमा कुशवाह बरधुआं आदि सभी कन्याओं को गज शनिवार लहंगा चुनरी का सेट दिया। इन सभी कन्याओं का कथा के दौरान विवाह कराया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button