बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में सकल हिंदू समाज उतारा सड़कों पर
करैरा -आजाद समाचार । बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे स्लामिक उत्पीड़न के खिलाफ शक्ल हिंदू समाज करैरा द्वारा आज प्रातः 11:00 बजे विश्रामगृह करैरा के मैदान में एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया जहां पर मुख्य अतिथि के रूप में बगीचा सरकार धाम के चैतन्यपुरी जी महाराज मुख्य अतिथि व मुख्य वक्ता के रूप में कमलेश गुप्ता रहे।
ज्ञात हो कि विगत कुछ समय से बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों और अन्य अल्पसंख्यक समुदाय पर इस्लामी अत्याचार एवं उत्पीड़न निरंतर बढ़ता ही जा रहा है जिसको लेकर संपूर्ण भारत में ज्ञापन धरना प्रदर्शन रेलिया का आयोजन किया जा कर रहा है इसी क्रम में आज करैरा में एक विशाल सभा द्वारा बांग्लादेश में हो रहे अत्याचारों का विरोध किया गया ,बांग्लादेश में दुर्गा पूजा पंडाल ,देवी देवताओं की मूर्तियां और मंदिरों को जलाना खंडित करना एवं हिंदू परिवारों को उनके घरों से बेदखल करना साथ ही उनकी जान और माल सहित बहू बेटियों बच्चियों के साथ दुष्कर्म की घटनाएं भी आए दिन देखने को मिल रही हैं जो की स्वतंत्रता का स्पष्ट हनन है ज्ञापन में सरकार से मांग की है कि भारत सरकार बांग्लादेश सरकार के साथ इस मुद्दे को उच्चतम स्तर पर उठाए और हिंदू समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित करे एवं अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से भी सहयोग की अपील करते हुए संयुक्त राष्ट्र संघ एवं अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठनों के माध्यम से बांग्लादेश में हो रहे अत्याचारों की रोकथाम पर तुरंत कार्रवाई हो, भारत सरकार एवं विश्व मानवाधिकार संगठन पीड़ित परिवारों को कानूनी आर्थिक और मनोवैज्ञानिक सहायता प्रदान करें। ज्ञापन में मांग की गई की यह संवेदनशीलता और नेतृत्व भारत सरकार को तुरंत करते हुए उचित कदम उठाना चाहिए इस अवसर पर सकल हिंदू समाज का आक्रोश देखने को मिला, विश्रामगृह करैरा से रैली निकालते हुए एसडीएम कार्यालय पर पहुंच कर एसडीएम अजय शर्मा को ज्ञापन सोपा।