Uncategorized
रेत खनिज के अवैध परिवहन के तीन वाहनों को जप्त कर पुलिस थाना कोलारस की अभिरक्षा मे लिया ।
शिवपुरी । आजाद समाचार । कलेक्टर एवं खनिज अधिकारी के निर्देशानुसार गतदिनों मध्य रात्रि मे सोनू श्रीवास खनिज निरीक्षक एवं सिपाही शिशुपाल वैश, रवि नायर, यधुराज गुर्जर एवं वाहन चालक दीपक शर्मा के साथ ग्राम राई तहसील कोलारस में अवैध मुरम उत्खनन करते हुये 01 ट्रेक्टर पिलाऊ, 01 ट्रेक्टर ट्रॉली खाली एवं 01 ट्रेक्टर ट्रॉली भरा हुआ मौके से जप्त किये गये तथा तीनों वाहनों को पुलिस थाना कोलारस की अभिरक्षा मे रखा गया है।
इसी क्रम में अवैध परिवहन कर कार्यवाही करते हुये 01 डम्पर 06 पहिया को रेत खनिज के अवैध परिवहन करते हुए जप्त किया जाकर पुलिस थाना कोलारस की अभिरक्षा में रखा गया है। उक्त वाहनों पर अवैध उत्खनन/परिवहन का प्रकरण पंजीबद्ध कर अर्थदण्ड राशि अधिरोपित किये जाने हेतु प्रकरण कलेक्टर न्यायालय में प्रेषित किये जा रहे है।