मामला जीएसटी व मंडी टैक्स की चोरी का ,करैरा मूफली दाने का अवैध कारोबार एवं परिवहन कई व्यापारी और माफिया मिलकर कर रहे हैं ।
नागरिक बोले अवैध परिवहन की जांच ईमानदार अधिकारों से करवाई जाए ।
बृजेश पाठक जिला अधिमान्य पत्रकार
करैरा । शिवपुरी जिले में इस वर्ष मूफली की पैदावार में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। व्यापारी व प्रशासन की कमाऊ नीति के कारण किसानों को मूंगफली फसल का उचित मूल नहीं मिल पा रहा है । अन्य वर्षो की तुलना में । मूफली दाने का अवैध परिवहन बहनों से जारी है। इस अवैध परिवहन से शासन को आर्थिक नुकसान हो रहा है, बल्कि शासन को भी भारी राजस्व की हानि ही है ।
हजारों क्विंटल मूंगफली प्रतिदिन करेरा कृषि मंडी प्रांगण में ना खरीद कर व्यापारी अपने गोदामों पर किसानों से डायरेक्ट खरीद रहे हैं । कई व्यापारी उत्तर प्रदेश से भी मूंगफली दाना मैटा टौरो के माध्यम से परिवहन कर रहे हैं और यहां से भी अन्य जगह भेज रहे हैं ।
शासन के नियमों के अनुसार मूफली दाने पर जी एस टी और 1.20 प्रतिशत का मंडी टैक्स लिया जाना है।
दूसरी तरफ करैरा के कई गोगा व्यापारियों द्वारा
मूंगफली दाना या अन्य माल भेजा जा रहा है जिसमें बिल्टी तो ट्रक चालक को दे देते हैं। मंडी टैक्स और जीएसटी कितना हुआ उसकी कोई जानकारी नहीं रहती यह सारे गोलमाल में व्यापारी और मंडी कर्मचारी शामिल रहते हैं । जीएसटी अधिकारी भी
ट्रेडर्स की गाड़ियों को पकड़ते हैं । जिनका सुविधा शुल्क प्राप्त न हुआ है ।